Advertisement

बिहार के इस शहर में दूध की कमी, 100 रु प्रति लीटर तक पहुंची कीमत

बिहार के भागलपुर शहर में मकर संक्रांति की वजह से दूध की भारी कमी हो गई है जिस वजह से कीमतें आसमान छूने लगी है. 60 रुपये लीटर मिलने वाला दूध 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि रोजाना खपत 10 हजार लीटर है जबकि उत्पादन 7000 लीटर का ही हो पा रहा है.

भागलपुर में दूध की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर भागलपुर में दूध की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर
aajtak.in
  • भागलपुर,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

14 जनवरी को मनाए जाने वाले  मकर संक्रांति से पहले बिहार के भागलपुर में दूध की मंडी में काफी तेजी देखने को मिल रही है. मंडी में जहां दस हजार लीटर दूध प्रतिदिन आती थी अब मकर संक्रांति की वजह से लगभग सात हजार लीटर दूध ही मार्केट पहुंच रही है.

दूध के उत्पादन में कमी आने की वजह से दूध के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है. दूध की कीमत 60 रुपये से सीधे सौ रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है. वहीं दूध के दाम में आगे और बढ़ोतरी होने की आशंका जताई गई है.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ कम दूध आने से लोगों को भी परेशानी भी हो रही है. लोगों को अपनी जरूरत के हिसाब से दूध नहीं मिल पा रहा है. दूध व्यवसायी प्रदीप यादव ने कहा पहले हमलोग 60 रुपये लीटर दूध बेचा करते थे लेकिन अभी 95 से 100 रुपये लीटर तक दूध बिक रहा है.

दूध का कारोबार करने वाले कालू यादव ने कहा कि मकर संक्रांति के चलते गांव-देहात से दूध कम आ रहा है जिस वजह से रेट में काफी उछाल देखने को मिल रहा है.

एक अन्य दूध विक्रेता मिथिलेश मंडल ने कहा कि मकर संक्रांति का त्योहार घर-घर में मनाया जाता है इसलिए दूध की खपत ज्यादा है. खपत ज्यादा और आपूर्ति कम होने की वजह से दामों में बढ़ोतरी हुई है.

बता दें कि 14 जनवरी को मक्रर संक्रांति त्योहार पूरे देश में मनाया जाएगा लेकिन बिहार में इसका खास महत्व है. इस दिन बिहार में राजनेता से लेकर आम लोग तक अपने प्रियजनों, परिवार, रिश्तेदारों और अन्य लोगों के लिए दही-चूड़ा भोज का आयोजन करते हैं.

Advertisement

बिहार में दही चूड़ा भोज के आयोजन का सियासी गलियारों में भी काफी महत्व है. इस मौके को नई राजनीतिक संभावनाओं के बनने-बिगड़ने के तौर पर देखा जाता है. (इनपुट - निभाष मोदी)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement