Advertisement

Bihar Crime: जमीनी विवाद में छोटे भाई ने की बड़े की हत्या, सोते समय काटा गला

मुजफ्फरपुर में छोटे भाई ने बड़े भाई की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हत्या जमीनी विवाद को लेकर हुई है. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है, उसे पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

मृतक गोनौर सहनी (फाइल-फोटो) मृतक गोनौर सहनी (फाइल-फोटो)
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर ,
  • 02 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में छोटे भाई ने बड़े भाई की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी और उसके साथी फरार हैं.

Advertisement

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हत्या जमीनी विवाद को लेकर हुई है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक गोनौर सहनी तीन भाइयों में मांझील था. सबसे बड़ा भाई शंकर और सबसे छोटे भाई का नाम रवि सहनी है. जमीनी विवाद को लेकर पहले भी दोनों भाईयों के बीच मारपीट हुई थी.

छोटे भाई ने गला रेतकर की बड़े भाई की हत्या

खपुर ढाब में 15 धुर का एक जमीन थी. पांच धुर दादा और दस धुर जमीन मां के नाम पर थी. मां के जमीन वाले हिस्से में से नौ धुर जमीन रवि सहनी ने शेखपुर ढाब के एक शख्स के हाथों बेंच दी थी. जिसका गोनौर सहनी और शंकर सहनी ने विरोध कर दाखिल खारिज करा दिया था. इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी. 

Advertisement

मृतक ठेला चलाकर परिवार पालता था

वहीं, भतीजे बॉबी ने बताया कि दादी के नाम पर जमीन थी. उसको छोटे चाचा ने बेच दिया था. बीते 11 को वे सभी आए थे.  मम्मी के हाथ और मंझले चाचा को चाकू मार दिया था. हम लोग थाना में भी गए थे. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद रविवार रात उनकी गला काटकर हत्या कर दी गई. मृतक ठेला चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था उसका एक बेटा और दो बेटी हैं.

पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी

इस मामले पर अहियापुर थाना अध्यक्ष रोहन कुमार ने कहा कि रवि सहनी के द्वारा गोनौर सहनी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. जमीन विवाद का मामला पूर्व से चल रहा था. जिस दाब से हत्या की गई उसको बरामद किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement