
बिहार में एक दुखद घटना सामने आई जहां नदी में नहाने गए चार दोस्त डूबने लगे. शोर मचाने पर ग्रामीणों ने तीन लड़कों को तो बचा लिया, लेकिन एक की डूबने से मौत हो गई.
मामला पटना जिले के पुनपुन थाना क्षेत्र का है. थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार ने बताया कि चारों लड़के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के मलकाना के निवासी हैं जो पुनपुन नदी में नहाने आए थे. नहाते समय चारों को नदी की गहराई का पता नहीं चला और अचानक चारों लड़के एक साथ डूबने लगे. लड़कों के चिल्लाने की आवाज सुन ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए नदी में कूदे.
देखें: आजतक LIVE TV
फिरदौस, साहिल और आमिर को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उनका चौथा साथी फिरोज आलम नदी में डूब गया. मृतक का शव काफी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला गया. बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया और शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
चारों की उम्र 13 से 16 साल के बीच थी. फिरदौस आलम ने बताया कि आमिर आलम पुनपुन बाजार में एक बक्सा पेटी बनाने वाली दुकान में रहता है और उसके कहने पर हम सभी ट्रेन से सुबह पुनपुन बाजार घुमने आए थे.
इसी बीच आमिर ने हम लोगों को नदी में नहाने का सुझाव दिया. हमने तैरना नहीं आने की बात कहकर मना किया तो आमिर ने सबको दिलासा दिया कि कुछ नहीं होगा. फिर ये घटना हो गई. (इनपुट- सुजीत कुमार)
ये भी पढ़ें-