Advertisement

BMW की बेकाबू रफ्तार, कार में बैठे थे डॉक्टर... FB लाइव से खुला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चार मौतों का राज

पूर्वांचल एक्सप्रेव वे पर BMW हादसे में चार लोगों की मौत की जांच में कई अहम जानकारियों सामने आई है. हादसे के वक्त कार सवार चारों युवक फेसबुक लाइव कर रहे थे. BMW करीब 230 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. ध्यान भटकते ही कार कंटेनर से टकरा गई और चारों की मौके पर ही मौत हो गई.

BMW 230 की रफ्तार से कंटेनर से टकराई थी BMW 230 की रफ्तार से कंटेनर से टकराई थी
मनोज कुमार सिंह
  • सासाराम,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत के बाद जांच में कई अहम खुलासे हुए हैं. हादसे के वक्त BMW करीब 230 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. कार में बैठे चारों युवक फेसबुक के जरिए अपने दोस्तों को रफ्तार का रोमांच दिखाने की कोशिश कर रहे थे. हादसे से पहले फेसबुक लाइव वीडियो में यह आवाज आ रही है कि आज चारों मरेंगे.

Advertisement

इसके कुछ देर बाद ही कार हाईवे पर कंटेनर से जबरदस्त तरीके से टक्कर हो जाती है और BMW में सवार चारों युवकों की मौत हो जाती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह टक्कर इतनी भीषण थी कि  एक युवक का सिर और हाथ करीब 20-30 मीटर दूर मिला. कार के परखच्चे उड़ गए. इसके टुकड़े बोरियों में भरकर ले जाए गए.

 

जांच में यह भी पता चला है कि कार के अंदर फेसबुक लाइव के दौरान चारों के बीच स्पीड की ही बातें हो रही थीं. जैसे-जैसे स्पीडोमीटर की सुई बढ़ती जा रही थी वैसे-वैसे ये चारों BMW की रफ्तार को बढ़ाने की बात कर रहे थे.फेसबुक लाइव में सुनाई दिया कि ' स्पीड आ रही है ना...130...200 पार करेगा....अब स्पीड में 300 पहुंचा देगा....सीट बेल्ट लगा लीजिए....(रोड) सीधा है... चल...फुल स्पीड में...ब्रेक मत करना.. .ब्रेक मत करना...चल...चल...छोड़ मत (एक्सीलरेटर)...छोड़ेगा तो चढ़ेगा नहीं....'

Advertisement

कार में बिहार के रोहतास रहने वाले डॉक्टर आनंद कुमार, उनके चचेरे बहनोई झारखंड के इंजीनियर दीपक आनंद, दोस्त अखिलेश सिंह और भोला कुशवाहा थे. कार भोला चला रहा था. बाताया जा रहा है कि डॉक्टर आनंद कुमार को महंगी कार और बाइक का काफी शौक था. उनके पास 16 लाख की बाइक और हाल ही में उन्होंने सवा करोड़ में नई BMW कार खरीदी थी. इसकी सर्विसिंग के लिए लखनऊ जा रहे थे. डॉक्टर आनंद कुमार जमुहार स्थित एनएमसीएच में लेप्रोसी विभाग में एचओडी थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement