Advertisement

Bihar: आरा में पागल कुत्ते के आतंक का अंत, लोगों ने रात में पीट-पीटकर मार डाला; 92 लोग पहुंचा दिए थे अस्पताल

Bihar News: आरा शहर के लोगों को दो दिन बाद पागल कुत्ते के आतंक से मुक्ति मिल गई. कुछ ही घंटों में अपनी दहशत फैला चुके पागल कुत्ते की मौत की सूचना के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. पागल कुत्ते के मारे जाने की पुष्टि आरा नगर निगम के नगर आयुक्त ने की है. जिस रात कुत्ते ने लोगों को काटकर दहशत फैलाना शुरू किया, उसी रात दूध-कटोरा मोहल्ले के स्थानीय लोगों ने उसे घेरकर मार डाला.

पागल कुत्ते ने अब तक 92 लोगों पर हमला किया था. पागल कुत्ते ने अब तक 92 लोगों पर हमला किया था.
सोनू कुमार सिंह
  • आरा,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

Bihar News: आरा शहर में बुधवार शाम एक पागल कुत्ते की वजह से काफी देर तक अफरातफरी मची रही. खुलेआम घूम रहे एक पागल कुत्ते ने 100 से ज्यादा लोगों को काट लिया. वहीं, पागल कुत्ते के आतंक से शहर के कई मोहल्लों से लेकर सदर अस्पताल तक कई घंटों तक अफरातफरी मची रही और लोग सदर अस्पताल की दौड़ लगाते दिखे.

Advertisement

पागल कुत्ते के हमले का बच्चे, युवक, बुजुर्ग और महिलाएं शिकार हुए, जिन्होंने तत्काल सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंच अपना इलाज कराया. कुत्ते के काटने पर घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे लोगों के मुताबिक अचानक सड़क पर आए कुत्ते ने किसी के हाथ तो किसी को पैर में दांत गड़ा दिए. जिससे अफ़रातफ़री मच गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक कुत्ते ने कई लोगों को अपना शिकार बना डाला.

अस्पताल पहुंचे पीड़ित लोग.

सदर अस्पताल इलाज कराने आए घायलों और उसके घरवालों के मुताबिक शहर के शिवगंज, सिनेमा रोड, धरहरा, शहीद भवन और केजी रोड सहित तमाम जगहों पर पागल कुत्ते ने कई लोगों को काट लिया. जिसके बाद सभी अपना इलाज सदर अस्पताल में कराया. फिलहाल पागल कुत्ते की वजह से घायलों की संख्या 100 से ज्यादा बताई जा रही है.

Advertisement

आरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि अबतक पागल कुत्ते के हमले के शिकार 92 लोगों ने इलाज कराया है. जिनको अस्पताल प्रबंधन की ओर से एंटी रेबीज इंजेक्शन भी दे दिया गया और वो सभी लोग खतरे से बाहर हैं.  

कुत्ते के आतंक को देखते हुए लाठियों से लैस लोग.

इधर, कुत्ते के आतंक से जिला प्रशासन के पदाधिकारियों में भी खलबली मच गई और आननफानन में भोजपुर डीएम राजकुमार ने आरा नगर निगम के आयुक्त को कुत्ते को पकड़ने का आदेश जारी किया. जिसके बाद नगर निगम के कर्मचारी कुत्ते की खोज में शहर के संभावित जगहों की ओर निकल पड़े.

वहीं, इस बीच शहर के लोगों ने भी मोर्चा संभालते हुए लाठी-डंडों से लैस होकर पागल कुत्ते की खोज शुरू कर दी. हालांकि नगर निगम के कर्मचारियों को कुत्ते की कोई भनक नहीं लगी और आखिरकार देर रात शहर के दूधकटोरा मोहल्ले के लोगों ने कुत्ते को खोज उसे पीट-पीटकर मार डाला. 

इस संबंध में नगर आयुक्त नीरोज भगत ने बताया कि अब शहर वासियों को उस पागल कुत्ते से डरने की कोई बात नहीं है, क्योंकि कुत्ते को स्थानीय लोगों ने मार डाला है. वहीं, कुत्ते के काटने से जख्मी लोगों को गुरुवार को भी सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एंटी रैबीज की सुई दी गई.

Advertisement

फिलहाल दो दिनों से पागल कुत्ते का आतंक से अभी भी शहर के लोग उबर नहीं पाए हैं और लोगों में शहर की सड़कों और गलियों में घूम रहे हैं आवारा कुत्तों से अभी भी भय का माहौल बना हुआ है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement