Advertisement

रघुवंश बाबू ये आपने क्या किया! पुराने साथी के निधन पर लालू यादव ने जताया शोक

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का दिल्ली के एम्स में रविवार को निधन हो गया. वे 74 साल के थे. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत कई नेताओं ने शोक जताया है

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • दिल्ली के एम्स में हुआ निधन
  • 74 साल के थे रघुवंश प्रसाद सिंह

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का दिल्ली के एम्स में रविवार को निधन हो गया. वे 74 साल के थे. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत कई नेताओं ने शोक जताया है.

लालू ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है. लेकिन आप इतनी दूर चले गए. नि:शब्द हूं. दुःखी हूं. बहुत याद आएंगे.'

Advertisement

लालू यादव के अलावा उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी ट्वीट कर अपनी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा, हमारा सिरमौर हमारे बीच नहीं रहा. पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी के वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता आदरणीय रघुवंश प्रसाद की मौत की खबर सुनकर मर्माहत हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. आपका हम सबों को छोड़कर जाना, मानो हमारे सिर से एक अभिभावक का साया हटने जैसा प्रतीत हो रहा है.

लालू यादव के पुत्र और सीएम पद के लिए आरजेडी का चेहरा माने जा रहे तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर रघुवंश प्रसाद सिंह को याद किया है. तेजस्वी ने उन्हें आरजेडी का मजबूत स्तंभ, प्रखर समाजवादी जनक्रांति पुंज और पथ प्रदर्शक बताते हुए कहा है कि उनके निधन की खबर से मर्माहत हूं.

Advertisement

तेजस्वी ने रघुवंश प्रसाद सिंह को याद करते हुए कहा है कि जल्द स्वस्थ होकर साथ में कड़ा संघर्ष करने की बात कही. आप उन चंद लोगों में थे जो ऊर्जा और प्रेरणा देते रहे. अचानक चले गए और मुझे लगभग अकेला कर गए. तेजस्वी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर रघुवंश प्रसाद सिंह को याद किया.

रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा नेता गिरिराज सिंह, कांग्रेस नेता सचिन पायलट समेत कई हस्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement