Advertisement

बिहार में अब रेल ट्रैक की हुई चोरी, दो KM पटरी उखाड़कर ले गए चोर

Bihar News: बिहार में रेल इंजन, मोबाइल टावर के बाद अब चोरों ने रेल ट्रैक को भी नहीं छोड़ा, समस्तीपुर में चोर दो किलोमीटर रेलवे पटरी चुराकर गायब हो गए. इसकी सूचना मिलते ही रेल मंडल के दफ्तर में हड़कंप मच गया. रेलवे ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है.

बिहार में अब रेलवे ट्रैक की चोरी बिहार में अब रेलवे ट्रैक की चोरी
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 05 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:20 AM IST

बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल में इंजन के स्क्रैप को बेचने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पंडौल से लोहट चीनी मिल की तरह गई रेल लाइन से दो किलोमीटर पटरी चोरी हो जाने का मामला सामने आया है. रेल ट्रैक के चोरी होने की खबर से मंडल रेल प्रबंधक के दफ्तर में हड़कंप मच गया. 

रेलवे ने इस मामले में झंझारपुर के आउटपोस्ट प्रभारी और मधुबनी के जमादार को निलंबित कर दिया है. वहीं इस मामले को लेकर हाई लेवल जांच टीम का गठन भी कर दिया गया है. 

Advertisement

बता दें कि समस्तीपुर रेलमंडल के पंडौल स्टेशन से लोहट चीनी मिल के लिए सालों पहले पूर्व मध्य रेलवे ने लाइन बिछाई थी. चीनी मिल के बंद हो जाने के बाद इस रेल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही भी बंद हो चुकी थी. इस रेल लाइन को स्क्रैप के रूप में ऑक्शन किया जाना था लेकिन ऑक्शन से पहले ही पंडौल स्टेशन से लोहट चीनी मिल तक जाने वाली रेल लाइन के दो किलोमीटर की पटरी (चोरी) हो गई.

लोगों का आरोप है कि कुछ रेलकर्मियों की मिलीभगत से रेल पटरी के स्क्रैप को गायब कर दिया गया. शुरुआती जांच के बाद  आरपीएफ कमांडेंट एसजे ए जानी ने तत्काल प्रभाव से झंझारपुर स्टेशन के आउटपोस्ट प्रभारी श्रीनिवास और मधुबनी स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जमादार मुकेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. आरपीएफ ने दरभंगा में रेल लाइन चोरी को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है.

Advertisement

रेलवे विजिलेंस और आरपीएफ की टीम कर रही जांच 

समस्तीपुर रेलमंडल ने दो किलोमीटर तक स्क्रैप रेल लाइन गायब (चोरी) होने की घटना को लेकर एक हाई लेवल जांच टीम का गठन किया है. रेलवे विजिलेंस (सीआईबी) और आरपीएफ की टीम पूरे प्रकरण को लेकर जांच में जुट गई है. 

यह मामला 24 जनवरी को उजागर हुआ जिसके बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया है. जांच टीम का गठन होते ही गायब हुए कुछ रेल पटरियों के स्क्रैप को बरामद भी कर लिया गया है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement