RakshaBandhan: पीएम मोदी की कलाई पर बंधेगी दरभंगा की राधा झा की बनाई राखी

इस बार रक्षाबंधन के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा में घास और सूत से बनाई गई राखी अपनी कलाई पर बांधेंगे. दरभंगा खादी भंडार में काम करनेवाली महिला राधा झा ने इस खास राखी को तैयार किया है.राखी को अपने साथ लेकर राधा देवी दिल्ली रवाना हो चुकी हैं.

Advertisement
दरभंगा में बनाई गई राखी अपने कलाई पर बांधेंगे पीएम मोदी दरभंगा में बनाई गई राखी अपने कलाई पर बांधेंगे पीएम मोदी

प्रह्लाद कुमार

  • दरभंगा,
  • 28 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

रक्षाबंधन के मौके पर इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई पर घास और सूत से बनी राखी मिथिला की बेटी बांधेगी. यह राखी दरभंगा में बनाई गई है. पटना खादी भंडार के निर्देश पर दरभंगा खादी भंडार में काम करनेवाली महिला राधा झा ने इस खास राखी को तैयार किया है.राखी को अपने साथ लेकर राधा देवी दिल्ली रवाना हो चुकी हैं. दरभंगा खादी भंडार के निदेशक विनोद मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है.  

Advertisement

राधा झा ने अपने हाथों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए राखी बनाई है. राखी तैयार करनेवाली महिला राधा झा अपने पति नरेश झा के साथ प्रधानमंत्री के लिए तैयार की गई राखी को लेकर दिल्ली के लिए निकल चुकी है.

इको फ्रेंडली है घास और सूत से बनी राखी

प्रधानमंत्री के लिए बनाए गए राखी की खासियत यह है की यह राखी पूरी तरह से इको फ्रेंडली है और इसे तैयार करने में कड़ी के सूत और घास का प्रयोग किया गया है. प्रधानमंत्री के लिए दरभंगा से अलग-अलग तरह के ऐसे दस राखी राधा झा अपने साथ लेकर दिल्ली जा रही हैं.

बता दें कि राधा झा मूल तौर पर दरभंगा जिले के मनीगाछी प्रखंड के मकरंदा गांव की रहनेवाली है. जानकारी के मुताबिक 22 अगस्त को खादी भंडार पटना दफ्तर से दरभंगा में खादी भंडार को यह निर्देश दिया गया था कि प्रधानमंत्री के लिए कुछ राखी तैयार की जाए. इसके बाद इस काम की जिम्मेदारी दरभंगा खादी भंडार में काम करनेवाली राधा झा को दिया गया. 

Advertisement

इसके बाद राधा झा ने कम समय में यह राखी तैयार की जिसे लेकर वो दिल्ली रवाना हो चुकी हैं. जैसे ही देश के प्रधानमंत्री के लिए राखी बनाने की खबर मिली खादी भंडार में काम करने वाले लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. हर कोई इस मौके को ऐतिहासिक बनाने में जुट गया.  

वहीं राखी तैयार करनेवाली राधा झा ने बताया की उन्होंने कभी कल्पना में भी नहीं सोचा था की उनके जीवन में ऐसा पल भी कभी आएगा, लेकिन खादी भंडार में काम करते हुए यह अवसर उन्हें मिला है जिसे वो जीवन भर नहीं भुला पाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी कलाई पर अगर यह राखी बांधते हैं तो दरभंगा के साथ-साथ मिथिला का भी मान सम्मान बढ़ेगा. राधा झा ने बताया कि वो बीते 8 सालों से दरभंगा खादी भंडार से जुड़ी हुई हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement