Advertisement

बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन की विशाल रैली, 2024 चुनाव के लिए होगा शंखनाद

बिहार में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने तैयारी कर ली है. चुनावों के मद्देनजर 25 फरवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की ओर से एकजुटता रैली आयोजित की गई है. इस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव समेत महागठबंधन के सभी 7 घटक दलों के बड़े नेता शामिल होंगे.

25 फरवरी को पूर्णिया में महागठबंधन की रैली 25 फरवरी को पूर्णिया में महागठबंधन की रैली
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 08 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

बिहार में महागठबंधन 2024 लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी शंखनाद करने जा रहा है. इसकी शुरुआत 25 फरवरी को मुस्लिम बहुल सीमांचल के पूर्णिया से होने जा रही है. चुनावों के मद्देनजर 25 फरवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की ओर से एकजुटता रैली आयोजित की गई है.

इस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव समेत महागठबंधन के सभी 7 घटक दलों के बड़े नेता शामिल होंगे. इस रैली के बारे में घोषणा महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि इस रैली में पूर्णिंया, किशनगंज, अररिया, कटिहार के अलावा सुपौल, मधेपुरा, सहरसा और भागलपुर जिले के नेता और कार्यकर्ता समेत गरीब, वंचित समाज को जोड़ने वाले सभी वर्ग के लोग शामिल होंगे.

Advertisement

इसलिए की जा रही रैली

जगदानंद सिंह ने कहा कि जिस तरह से साम्प्रदायिक और उन्मादी शक्तियों के द्वारा देश और राज्य में माहौल खराब करने की साजिश चल रही है उसके खिलाफ सभी को एकजुट होकर वैसी ताकतों को जवाब देने की जरूरत है.

केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जुमलेबाजी और आश्वासन के अलावा केंद्र की भाजपा सरकार कुछ नहीं कर रही है. भाजपा बिहार में सत्ता से बेदखल होने के बाद बेचैन और हताश है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि रंगभूमि मैदान की रैली से परिवर्तन का आगाज होगा.

खास है पूर्णिया का रंगभूमि मैदान

गौरतलब है पूर्णिया के इसी रंगभूमि मैदान में पिछले साल सितंबर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली हुई थी. इस दौरान महागठबंधन के नेताओं ने घोषणा की थी कि जहां भी अमित शाह बिहार में सभा करेंगे, महागठबंधन भी उसी जगह पर जनसभाएं करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement