Advertisement

अपनी ही सरकार से नाराज हुए राम विलास पासवान?

केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान सोमवार को सूचना मंत्रालय की तरफ से लगाई गई एक प्रदर्शनी में पहुंचे लेकिन वहां की बदइंतजामी देखकर खासे नाराज हो गए. इतना ही नहीं, उन्होंने सूचना मंत्री से इसकी शिकायत तक कर डाली.

राम विलास पासवान राम विलास पासवान
मोनिका शर्मा
  • हाजीपुर,
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान सोमवार को सूचना मंत्रालय की तरफ से लगाई गई एक प्रदर्शनी में पहुंचे, लेकिन वहां की बदइंतजामी देखकर खासे नाराज हो गए. इतना ही नहीं, उन्होंने सूचना मंत्री से इसकी शिकायत तक कर डाली.

सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए हुआ आयोजन
दरअसल, केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक फोटो गैलरी का आयोजन किया था. बिहार के हाजीपुर में लगाई गई इस गैलरी में सरकार की दो साल की उपलब्धियों को दर्शाया गया था, लेकिन इसका उद्घाटन करने पहुंचे पासवान वहां की व्यवस्था देखकर नाराज हो गए.

Advertisement

इस दौरान पासवान ने अपनी नाराजगी का जिक्र मीडिया से भी किया. उन्होंने कहा, 'ऐसी प्रदर्शनी से तो सरकार की बदनामी हो रही है.' राम विलास पासवान ने बकायदा प्रेस से बात करते हुए इस बाबत सूचना मंत्री से शिकायत किए जाने की बात बताई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement