Advertisement

रामविलास का नीतीश पर हमला, बोले बिहार में है जंगलराज

पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि अपराधी आम लोगों को अपनी गोलियों का शिकार बना रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार का भ्रमण करने में लगे है.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान
सुजीत झा
  • पटना,
  • 13 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

बिहार के सासाराम में पत्रकार की हत्या पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. पासवान ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में कानून का कोई राज नहीं है बल्कि जंगलराज है.

उन्होनें कहा कि समाज के चौथे स्तंभ की दिनदिहाड़े हत्या की जा रही है और नीतीश कुमार अपराध कमी होने की दुहाई दे रहे है. औरंगाबाद में दलित परिवार के तीन लोगों की हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलने पहुंचे पासवान ने कहा कि बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए है और उन्हें कानून का डर नहीं है.

Advertisement

पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि अपराधी आम लोगों को अपनी गोलियों का शिकार बना रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार का भ्रमण करने में लगे है. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए ये भी कहा कि मुख्यमंत्री किसी भी मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वाना देने की जरुरत भी नहीं समझते.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने नमक की किल्लत के अफवाह पर बोलते हुए कहा कि देश में नमक को कोई कमी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि देश में अनाज की भी कोई कमी नहीं है, कोई भी व्यक्ति अगर गलत अफवाह फैलाकर किसी भी सामान का कृत्रिम तरीके से कमी पैदा कर मनमाना तरीके से कीमत वसूलने की कोशिश करता है तो सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. रामविलास पासवान ने कहा कि देश में जरुरत से चार गुणा ज्यादा नमक का स्टॉक उपलब्ध है, ऐसी परिस्थिति में अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने की जरुरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement