Advertisement

पटनाः रेप केस में सजा काट रहे पूर्व RJD विधायक ने अस्पताल में लगाया जनता दरबार, MLA पत्नी भी पहुंचीं मिलने

रेप मामले में अदालत ने आरजेडी ने राजबल्लभ यादव को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. घटना के बाद यादव को पार्टी से निलंबित कर दिया था. हालांकि, फिर 2020 में पार्टी ने उनकी पत्नी को टिकट दिया था और वह विधायक बन गईं.

रेप मामले में सजा काट रहे राजबल्लभ यादव एक बार फिर विवादों में हैं. (फाइल फोटो) रेप मामले में सजा काट रहे राजबल्लभ यादव एक बार फिर विवादों में हैं. (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST
  • पटना AIIMS में लगाया जनता दरबार
  • राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं विधायक
  • 2016 में नाबालिग के साथ किया था रेप

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व विधायक और नाबालिग से रेप के मामले में जेल की सजा काट रहे राजबल्लभ यादव (Rajballabh Yadav) एक बार फिर विवादों में हैं. सजायाफ्ता यादव नियमों के खिलाफ जाकर सोमवार को पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान परिसर में जनता दरबार लगाते नजर आए.  

नाबालिग के साथ बलात्कार के मामले में राजबल्लभ यादव फिलहाल बिहारशरीफ जेल में बंद हैं. सोमवार को वह अपना चेकअप कराने का बहाना बनाकर पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचे, जहां पर उनका मजमा सजा.

Advertisement

विभा देवी पहले से मौजूद थीं
अस्पताल पहुंचने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने राजबल्लभ यादव को आजाद छोड़ दिया और पूर्व विधायक अस्पताल परिसर में अपने क्षेत्र के लोगों से मिलते-जुलते और घूमते नजर आए. राजबल्लभ से मुलाकात करने के लिए उनकी विधायक पत्नी विभा देवी पहले से मौजूद थीं.

मनमानी करने की इजाजत
सजायाफ्ता कैदी के दरबाद का वीडियो वायरल होने के बाद यह साफ हो गया है कि राजबल्लभ यादव के साथ जो पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे थे, उन्होंने ने भी अपनी ड्यूटी का पालन नहीं किया और रेप के दोषी को मनमानी करने की इजाजत दी.

पार्टी से निलंबित
गौरतलब है कि विशेष पोक्सो कोर्ट ने पूर्व आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव को 2016 में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में दोषी करार दिया था और उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई थी. घटना के बाद आरजेडी ने राजबल्लभ यादव को पार्टी से निलंबित कर दिया था. हालांकि, फिर 2020 में पार्टी ने उनकी पत्नी विभा देवी को टिकट दिया था और वह विधायक बन गईं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement