Advertisement

जैमर लगाकर हाई टेक लूट करता था बिहार का गैंग, तीनों बदमाशों को पश्चिम बंगाल में उम्रकैद की सजा

पश्चिम बंगाल में करीब दो साल पहले मोबाइल जैमर लगाकर हाईटेक लूट के मामले में कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. अदालत ने तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इन तीनों दोषियों ने चंदननगर शहर में मुथूट गोल्ड एंड फाइनेंस के दफ्तर में लूट की घटना को अंजाम दिया था. भागते वक्त पुलिस एनकाउंटर में पकड़े गए थे.

पश्चिम बंगाल की कोर्ट ने फैसला सुनाया है. (सांकेतिक तस्वीर) पश्चिम बंगाल की कोर्ट ने फैसला सुनाया है. (सांकेतिक तस्वीर)
राजेश साहा
  • कोलकाता,
  • 28 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:50 AM IST

हुगली जिले की कोर्ट ने एक ऐसे गैंग के तीन बदमाशों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, जो बिहार से आकर पश्चिम बंगाल में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. ये बदमाश बेहद शातिर दिमाग के हैं और इनका निशाना भी प्रोफेशनल शूटर्स की तरह है. 2021 में बंगाल पुलिस ने इन तीनों बदमाशों को एनकाउंटर में पकड़ा था. तब ये शातिर चंदननगर शहर में मुथूट गोल्ड एंड फाइनेंस के दफ्तर में लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे. एनकाउंटर में बदमाशों की गोली से डीसीपी बाल-बाल बचे थे. 

Advertisement

हुगली जिले के अपर जिला सत्र न्यायाधीश शिव शंकर घोष की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने तीनों अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. तीनों बदमाशों ने मोबाइल नेटवर्क जैमर लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस का कहना था कि संभवत: पहली बार इतने हाई टेक तरीके से लूट की गई, ताकि सुरक्षा एजेंसियों तक सूचना ना पहुंच सके. माना जा रहा है कि इस तरह की घटना ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी चुनौती खड़ी कर दी थी. 

एनकाउंटर में बाल-बाल बचे थे डीसीपी

पुलिस ने तीनों बदमाशों के कब्जे से 70 राउंड गोला-बारूद, 7 मैगजीन और कई हथियार बरामद किए थे. फास्ट ट्रैक कोर्ट ने एक साल 10 महीने में मामले में सजा सुनाई है. पुलिस के मुताबिक, चंदननगर में 21 सितंबर 2021 को मुथूट फाइनेंस के दफ्तर में बदमाशों ने धावा बोला था. सशस्त्र बदमाशों ने लाखों रुपये का सोना और जेवर लूट लिया था. हालांकि, चंदननगर पुलिस ने समय रहते मोर्चा संभाला और डीसीपी विदित राज भुंदेश और एसआई अतनु माझी टीम ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया था. एनकाउंटर में दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. बदमाशों के निशाने इतने सटीक थे कि चंदननगर के डीसीपी बाल-बाल बचे थे. एक गोली डीसीपी की मूंछों को छूते हुए निकल गई थी. सौभाग्य से एक गोली उनके कान के किनारे से बिना किसी खरोंच के निकल गई. 

Advertisement

बिहार के सुबोध सिंह गिरोह से जुड़े थे तीनों बदमाश

पुलिस का कहना था कि पहली बार लुटेरों ने मोबाइल जैमर का इस्तेमाल किया था, जिसका उपयोग ज्यादातर आतंकवादी या माओवादी करते हैं. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लुटेरे बिहार के कुख्यात और खूंखार सुबोध सिंह गिरोह के हैं. ये गिरोह विशेष रूप से साल 2021 में बहुत सक्रिय रहा और देश के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में डकैती और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया. बंगाल के दुर्गापुर शहर इनके सेंटर पॉइंट में रहा है.

हथियार, गोला-बारूद और जैमर हुआ था बरामद

चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट में सीपी अमित पी जवालगी ने अदालत के ऐतिहासिक फैसले की सराहना की. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने सभी तीनों बदमाशों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. 21 सितंबर 2021 को मुथूट फाइनेंस के दफ्तर में जब लूट की घटना हुई थी, तब पुलिस की एक छोटी-सी टीम ने बहादुरी से बदमाशों का मुकाबला किया था. अपराधियों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की. सौभाग्य से पुलिस गोलियों से बच गई और भारी हथियारों से लैस तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद, पोर्टेबल नेटवर्क जैमर और लूटे गए जेवर बरामद किए थे. 

फास्ट ट्रैक कोर्ट ने तीनों बदमाशों को पाया दोषी

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की. उसके बाद मामले की सुनवाई हुगली की फास्ट ट्रैक कोर्ट के समक्ष शुरू हुई. इसकी बारीकी से निगरानी की गई. 18 जुलाई 2023 को फास्ट ट्रैक कोर्ट हुगली (सत्र न्यायालय) ने सभी बदमाशों को दोषी पाया और आईपीसी की धारा 307 392/397/394/326/34 और  आर्म्स एक्ट की धारा 25(1)(बी)/27 आर/डब्ल्यू एस के तहत अपराध के लिए कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई. 

(चंदननगर से भोलानाथ साहा के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement