Advertisement

RJD के 25वें स्थापना दिवस पर JDU का हमला, जारी किए भ्रष्टाचार वाले पोस्टर

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 25वें स्थापना दिवस (Foundation Day) के मौके पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने लालू प्रसाद (Lalu Yadav) और उनके परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कई पोस्टर जारी किए हैं.

दोनों बेटों तेज प्रताप और तेजस्वी यादव और पत्नी राबड़ी देवी के साथ लालू यादव (फाइल फोटो) दोनों बेटों तेज प्रताप और तेजस्वी यादव और पत्नी राबड़ी देवी के साथ लालू यादव (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 05 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • आरजेडी की स्थापना के 25 साल पूरे
  • जेडीयू ने लालू फैमिली पर साधा निशाना

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 25वें स्थापना दिवस (Foundation Day) के मौके पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने हमला बोला है. जेडीयू ने सोशल मीडिया पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Yadav) और उनके परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कई पोस्टर जारी किए हैं.

जनता दल यूनाइटेड के एमएलसी नीरज कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने पिछले 25 सालों में लालू प्रसाद और उनके परिवार पर जितने भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं उनको लेकर हमला बोला है. जनता दल यूनाइटेड द्वारा जारी किए गए पोस्टर में लालू पर जमीन लेकर नौकरी देने का आरोप लगाया गया है.

Advertisement

दूसरे पोस्टर में दिखाया गया है कि किस तरीके से लालू राबड़ी के 15 साल के शासनकाल के दौरान बिहार में जंगलराज का माहौल था और डॉक्टर लगातार पलायन कर रहे थे. 

तीसरे पोस्टर में दिखाया गया है कि कैसे लालू ने तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी बनाकर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को जिसमें जगदानंद सिंह, उदय नारायण चौधरी और शिवानंद तिवारी शामिल है उनको साइडलाइन कर दिया है.

चौथे पोस्टर में दिखाया गया है कि जैसे लालू प्रसाद ने राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना दिया था जो संवैधानिक अराजकता का निष्कर्ष का उदाहरण था. पोस्टर में दिखाया गया है कि राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री रहते हुए तत्कालीन गवर्नर के पैर तोड़ डालने की धमकी दी थी.

पांचवें पोस्टर में दिखाया गया है कैसे लालू परिवार का भ्रष्टाचार के जरिए पटना में 3.5 एकड़ की जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा मॉल बन रहा था जो कानूनी पचड़े में फंस गया है.

Advertisement

एक और पोस्टर में दिखाया गया है कैसे लालू राबड़ी के 15 साल के शासनकाल के दौरान बिहार में सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे थे. सातवें पोस्टर में लालू राबड़ी शासनकाल में हुए दर्जनों नरसंहार का जिक्र है. एक और पोस्टर में दिखाया गया है कि बिहार में हुए सृजन घोटाले की शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के कार्यकाल के दौरान हुआ था.

ऐसे ही चारा घोटाला, IRCTC घोटाला और अन्य कथित घोटालों को लेकर जनता दल यू ने आरजेडी पर हमला बोला है. उधर लालू यादव आज तीन साल के बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement