Advertisement

RJD का ट्वीट- ‘कल धनतेरस है, पूरा देश धातु खरीदेगा और अमित शाह MLA’

सरकार बनाने के लिए 46 का आंकड़ा चाहिए लेकिन बीजेपी 40 के आसपास ही सिमट रही है. इस बीच सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों की ओर से कोशिशें जारी हैं.

RJD ने कसा अमित शाह पर तंज RJD ने कसा अमित शाह पर तंज
aajtak.in
  • पटना,
  • 24 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

  • बिहार में RJD का BJP पर हमला
  • ट्विटर हैंडल से अमित शाह पर किया वार
  • बिहार उपचुनाव में जीती है RJD

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी बहुमत से दूर रह गई है. सरकार बनाने के लिए 46 का आंकड़ा चाहिए लेकिन बीजेपी 40 के आसपास ही सिमट रही है. इस बीच सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों की ओर से कोशिशें जारी हैं. अब इसी पर बिहार की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भाजपा पर निशाना साधा है. RJD ने ट्वीट किया है कि कल धनतेरस है, पूरा देश धातु से बनी चीज़ें खरीदेगा. और अमित शाह विधायक खरीदेंगे.

Advertisement

इसके अलावा RJD की ओर से ट्विटर पर बिहार उपचुनाव के नतीजों को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि बिहार में RJD जीत रही है और NDA पिछड़ रही है. बिहार में 5 सीटों पर उपचुनाव हुआ है, जहां दो पर RJD जीत दर्ज करती दिख रही है.

बता दें कि हरियाणा में 75+ का दावा करने वाली बीजेपी बहुमत भी नहीं पा सकी है. बीजेपी अभी 40 के आसपास, कांग्रेस 30, जेजेपी 10 सीटों के आसपास ही है. ऐसे में हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा बनने के आसार नज़र आ रहे हैं.

कांग्रेस और बीजेपी ने तेज की सरकार बनाने की कोशिश

बता दें कि हरियाणा में अब सरकार बनाने की कोशिशें तेज हैं. कांग्रेस की ओर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से विपक्षी पार्टियों से एकजुट होने की अपील गई है. उन्होंने कहा कि JJP, INLD को कांग्रेस के साथ आना चाहिए, ताकि बीजेपी सत्ता से बाहर रह सके.

Advertisement

वहीं, दुष्यंत चौटाला की ओर से कांग्रेस का समर्थन करने की बात तो कही गई है, लेकिन साथ ही शर्त भी रखी गई है. दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस के सामने मुख्यमंत्री पद की मांग रखी है. दूसरी ओर बीजेपी भी सरकार बनाने के लिए तैयार है, दिल्ली आलाकमान ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली तलब किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement