
चारा घोटाले में जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. लालू को 139 करोड़ के डोरंडा कोषागार मामले में 15 फरवरी को दोषी ठहराया गया था. इस मामले में 21 फरवरी को सजा का ऐलान किया जाना है. सोशल मीडिया पर लालू की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो उनके लिए मुसीबत का कारण बन सकती है. फोटो सामने आते ही लालू पर जेल मैनुअल तोड़ने के आरोप लगने लगे हैं.
वायरल तस्वीर लालू को दोषी ठहराए जाने से पहले जेल की बताई जार ही है. फोटो में लालू झारखंड राजद के पूर्व अध्यक्ष अभय सिंह और इरफान के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो में अभय फोन पर बात करते नजर आ रहे हैं. लालू वहां शांति से खड़े हुए हैं. जबकि फोटो में इरफान भी साथ है. इरफान पर इससे पहले बिहार में नीतीश सरकार को गिराने के लिए विधायक तोड़ने के आरोप लग चुके हैं. उनका एक विधायक के साथ बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
बता दें कि सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू को दोषी करार दिया था. लालू के वकील ने उनका स्वास्थ्य ठीक ना होने की याचिका दाखिल की थी. याचिका पर उन्हें रिम्स लाया गया था. लेकिन वायरल तस्वीर से अब जेल के नियमों की धज्जियां उड़ाने की बात सामने आ रही है. दरअसल, डोरंडा कोषागार से जुड़े 139 करोड़ रुपए की निकासी के मामले में लालू को दोषी करार दिया गया है.
जेल प्रशासन ने दी सफाई
लालू की वायरल तस्वीर सामने आने के बाद आज तक ने जेल IG मनोज कुमार से बात की. उन्होंने कहा कि इस मामले में DC /SSP से जवाब मांगा जाएगा. जेल सुपरिटेंडेंट हामिद का कहना है कि उन्होंने किसी को भी लालू से मुलाकात करने की अनुमति नहीं दी है. जेल मैनुअल के मुताबिक जेल में बंद व्यक्ति सप्ताह में 3 लोगों से मुलाकात कर सकता है.