Advertisement

लालू का मोदी पर ट्वीट बम, कहा- पीएम ने देश को बनाया फुटबॉल

लालू ने दूसरे ट्वीट में कहा कि "धूल में लट्ठ मारना बंद करिए, आत्ममुग्धता एवं आत्मप्रसिद्धि के फ्रेम से बाहर निकलकर विवेकपूर्ण देश को चलायें, गरीब जनता को तबाह मत करिए.''

लालू का मोदी पर ट्वीट बम लालू का मोदी पर ट्वीट बम
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 15 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. लालू ने ट्वीट कर कहा कि ''मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है, मोदी एक तरफ किक मारते है, मंत्री दूसरी तरफ, तीसरा मंत्री किसी ओर तरफ, RBI/वित्त विभाग की अपनी-अपनी किक.''

लालू ने दूसरे ट्वीट में कहा कि "धूल में लट्ठ मारना बंद करिए, आत्ममुग्धता एवं आत्मप्रसिद्धि के फ्रेम से बाहर निकलकर विवेकपूर्ण देश को चलायें, गरीब जनता को तबाह मत करिए.''

Advertisement

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव शुरुआत से ही नोटबंदी का विरोध कर रहे थे, हालांकि बाद में उनका कहना था कि वे नोटबंदी के नहीं इससे होने वाली असुविधा के खिलाफ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement