Advertisement

'पिकनिक मना रहे थे राहुल' शिवानंद तिवारी के बयान से RJD का किनारा, बताया निजी राय

राष्ट्रीय जनता दल ने शिवानंद तिवारी के बयान से अपने आप को अलग कर लिया है. आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा है कि ये शिवानंद तिवारी का निजी बयान है और राष्ट्रीय जनता दल का स्टैंड नहीं है. बता दें कि शिवानंद तिवारी ने कहा था कि बिहार में जब चुनाव था उस समय राहुल गांधी शिमला में पिकनिक मना रहे थे.

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव (फोटो- पीटीआई) राहुल गांधी और तेजस्वी यादव (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • पटना,
  • 16 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST
  • शिवानंद तिवारी के बयान पर बवाल
  • कांग्रेस ने शिवानंद तिवारी पर कार्रवाई की मांग की

राष्ट्रीय जनता दल ने पार्टी नेता शिवानंद तिवारी के बयान से अपने आप को अलग कर लिया है. आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा है कि ये शिवानंद तिवारी का निजी बयान है और राष्ट्रीय जनता दल का स्टैंड नहीं है. बता दें कि शिवानंद तिवारी ने कहा था कि बिहार में जब चुनाव था उस समय राहुल गांधी शिमला में पिकनिक मना रहे थे. 

Advertisement

शिवानंद तिवारी के बयान को उनकी निजी राय बताते हुए मनोज झा ने कहा कि ये उनकी राय है न की पार्टी की. मनोज राय ने कहा कि चुनावों के विश्लेषण के लिए एक सही वक्त और स्थान चुना जाएगा. इस विश्लेषण में पता लगाया जाएगा कि महागठबंधन कहां सहयोग में और कहा आपसी तालमेल बिठाने में फेल रहा. 

बता दें कि RJD नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महागठबंधन के लिए बाधा बन गई. कांग्रेस ने 70 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, लेकिन 70 रैलियां भी नहीं कीं. राहुल गांधी बिहार में केवल तीन दिन के लिए आए. प्रियंका गांधी नहीं आईं क्योंकि वो बिहार से उतना परिचित नहीं थीं.

उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव सरगर्मी तेज थी और राहुल गांधी शिमला में प्रियंका गांधी के घर पिकनिक मना रहे थे. क्या पार्टी ऐसे चलती है? कांग्रेस पार्टी जिस तरह से चलाई जा रही है, उससे बीजेपी को फायदा हो रहा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement