Advertisement

आरजेडी और जेडीयू के बीच शुरू हुआ पोस्टर वार

आरजेडी और जेडीयू के बीच एक बार फिर से पोस्टर वार शुरू हो गया है. इस बार इस जंग की शुरुआत आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट के जरिए की है.

तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार

आरजेडी और जेडीयू के बीच एक बार फिर से पोस्टर वार शुरू हो गया है. इस बार इस जंग की शुरुआत आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट के जरिए की है. तेजस्वी द्वारा जारी किए गए पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीजेपी का चुनाव चिन्ह यानी कमल के बिस्तर पर बैठा दिखाया गया है. एक तरफ जहां नीतीश कुमार कमल के बिस्तर पर बैठे हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को नीतीश को पंखा करते हुए दिखाया गया है.

Advertisement

इस पोस्टर को जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के लिए लिखा है कि वह कुर्सी के प्यारे हैं और बिहार के हत्यारे हैं. मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए तेजस्वी ने यह भी लिखा है कि प्रदेश में ना रोजगार है, ना शिक्षा, ना ही गरीबों काम. लूट के बिहार को पलटू जी कर रहे हैं आराम.

नीतीश के लिए ट्वीट में तेजस्वी ने आगे लिखा है कि कुर्सी कुमार बिहार और बिहारियत पर प्रहार कर भगवा चोला धार कमल विहार में आराम फरमा रहे हैं.

नीतीश कुमार पहने को गेरुआ कपड़े- तेजस्वी

एक और ट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि समाजवादी लबादा ओढ़कर समाज के ताने- बाने को बिगाड़ने का काम नीतीश कुमार कर रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को अब गेरुआ कपड़े धारण कर लेने चाहिए. जब नीतीश कुमार का मन संघी हो गया है तो तन भी संघी हो जाना चाहिए.

Advertisement

जेडीयू ने किया पलटवार

जेडीयू ने तेजस्वी के इस हमले का जवाब दिया. पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने भी एक पोस्टर जारी किया, इसमें उन्होंने लालू यादव पर हमला बोला. जदयू के पोस्टर में कहा गया है कि 'चारे के प्यारे, खजाने के लुटेरे. सत्ता में बैठ भ्रष्टाचार का किया काम. सजा मिली तो जेल में कर रहे आराम'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement