Advertisement

जेल में लालू, इस नेता को तेजस्वी का साथ पसंद नहीं, छोड़ी पार्टी

लालू की जगह संभाल रहे तेजस्वी से कई नेता नाखुश नजर आ रहा है. इस कड़ी में आरजेडी महासचिव अशोक सिन्हा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सिन्हा साफ कहा कि वह लालू की जगह पार्टी की कमान संभाल रहे तेजस्वी की कार्यशैली में काम करना उचित नहीं है.

अशोक सिन्हा अशोक सिन्हा
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव इन दिनों चारा घोटाला मामले में जेल में है. पार्टी का कामकाज तेजस्वी यादव के हाथों में है. लालू की जगह संभाल रहे तेजस्वी से कई नेता नाखुश नजर आ रहा है. इस कड़ी में आरजेडी महासचिव अशोक सिन्हा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सिन्हा साफ कहा कि वह लालू की जगह पार्टी की कमान संभाल रहे तेजस्वी की कार्यशैली में काम करना उचित नहीं है.

Advertisement

सिन्हा ने कहा कि मौजूदा दौर में आरजेडी अप्रासंगिक हो गई है. ऐसे में बेहतर है कि समय बर्बाद करने की जगह पार्टी छोड़ दी जाए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी लालू की तरह पार्टी का नेतृत्व नहीं कर सकते हैं.

लालू यादव की गैरमौजूदगी में पार्टी की बागडोर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के हाथों में है. ऐसे में उनके सामने पार्टी के नेताओं को एकजुट रखने की बड़ी चुनौती है. इसके बावजूद पार्टी महासचिव अशोक सिन्हा ने पार्टी को अलविदा कह दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement