Advertisement

आज शाम मुंबई रवाना होंगे लालू, हृदय रोग का करवाएंगे इलाज

मुंबई में अपने हृदय रोग का इलाज करवाने के कुछ दिन बाद लालू प्रसाद बेंगलुरु भी जाएंगे. जहां वह उनकी किडनी में स्टोन का इलाज होना है.

लालू यादव (फाइल फोटो) लालू यादव (फाइल फोटो)

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज (मंगलवार) शाम मुंबई के लिए रवाना होंगे. मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में लालू प्रसाद अपने हृदय रोग का इलाज करवाने के लिए जा रहे हैं.

चारा घोटाला केस में सजा काट रहे लालू 6 हफ्ते के लिए मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मिलने के बाद एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों से संपर्क साधा था और उनसे मिलने का वक्त मांगा था. अब जब उन्हें मिलने का वक्त मिल गया है, जिसके बाद लालू आज मुंबई रवाना हो रहे हैं. बता दें कि इससे पहले 2014 में भी मुंबई के इसी अस्पताल में लालू प्रसाद यादव का हृदय रोग को लेकर ऑपरेशन हुआ था.

Advertisement

खबरों के मुताबिक,  मुंबई में अपने हृदय रोग का इलाज करवाने के कुछ दिन बाद लालू प्रसाद बेंगलुरु भी जाएंगे. यहां पर वह अपनी किडनी में स्टोन का इलाज करवाएंगे.

गौरतलब है, बीते शनिवार को लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. इसके बाद उन्हें इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पटना में भर्ती कराया गया था. आईजीआईएमएस अस्पताल में डॉक्टरों की वरिष्ठ टीम ने लालू प्रसाद यादव का चेकअप किया था. लालू का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि हाइपरटेंशन और चक्कर आने की वजह से लालू की तबीयत खराब हो गई थी.

लालू के चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मुंबई में इलाज करवाने के लिए रेफर किया है. लालू के पारिवारिक डॉक्टर एस के सिन्हा ने बताया कि लालू प्रसाद का शुगर लेवल निरंतर ऊपर-नीचे हो रहा है. उनका ब्लड प्रेशर भी काफी बढ़ा हुआ है, जिसका इलाज कराने के लिए वह मुंबई रवाना हो रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि चारा घोटाले के 4 मामलों में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू प्रसाद 27.5 साल की सजा काट रहे हैं और वह रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद थे. लेकिन पिछले 2 महीने में वह खराब सेहत की वजह से वह रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का इलाज करवा चुके हैं.

लालू ने अपना बेहतर इलाज करवाने के लिए झारखंड हाई कोर्ट में मेडिकल याचिका डाली थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर करते हुए उन्हें 6 हफ्ते के लिए जमानत पर रिहा किया हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement