Advertisement

लालू को लगी बेटी रोहिणी की किडनी, तेजस्वी ने ट्वीट कर दिया दोनों का हेल्थ अपडेट

लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन हो गया है. उन्हें ऑपरेशन के बाद आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. ये जानकारी लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर दी. लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट की है. रोहिणी आचार्य और लालू यादव दोनों स्वस्थ हैं.

बेटी रोहिणी आचार्य ने डोनेट की लालू यादव को किडनी बेटी रोहिणी आचार्य ने डोनेट की लालू यादव को किडनी
aajtak.in
  • सिंगापुर,
  • 05 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन हो गया है. उन्हें ऑपरेशन के बाद आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. ये जानकारी लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर दी. लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट की है. रोहिणी आचार्य और लालू यादव दोनों स्वस्थ हैं. 
 

 

पापा के लिए कुछ भी कर सकती हूं- रोहिणी

लालू यादव किडनी समेत कई बीमारियों से पीड़ित हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर में सिंगापुर गए लालू यादव को डॉक्टर्स ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी, जिसके बाद उनकी बेटी रोहिणी ने अपने पिता को अपनी किडनी दान करने की बात कही थी. बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर बताया था कि वह पिछले कई सालों से किडनी की बीमारियों और अन्य बीमारियों से पीड़ित अपने पिता की जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी दान करेंगी. 

Advertisement

रोहिणी ने ट्वीट किया था- "मेरा मानना ​​​​है कि यह सिर्फ एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पिता को देना चाहती हूं. मैं पापा के लिए कुछ भी कर सकता हूं. आप सभी प्रार्थना करें कि सब कुछ ठीक हो जाए और पापा फिर से आएं और फिर से लोगों की आवाज उठाएं . एक बार फिर शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद."

सिंगापुर में मौजूद है लालू का परिवार

लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ. इस दौरान तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती सिंगापुर में मौजूद हैं. इतना ही नहीं लालू के करीबी सहयोगी भोला यादव और तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव भी सिंगापुर में हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement