Advertisement

जेडीयू ने पूछा- अकाउंट हैक हुआ तो केस क्‍यों नहीं कराते तेजप्रताप?

गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव ने सोमवार की शाम अपने फेसबुक अकाउंट से पार्टी और परिवार पर अपनी भड़ास निकाली थी. लेकिन कुछ ही घंटे बाद उन्होंने यू टर्न लिया और कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था.

तेजप्रताप यादव-लालू यादव (फाइल फोटो) तेजप्रताप यादव-लालू यादव (फाइल फोटो)
रणविजय सिंह/सुजीत झा
  • पटना,
  • 03 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

तेजप्रताप यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर 'नो एंट्री' का पोस्‍टर लगाने पर जनता दल यू (जेडीयू) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पार्टी का कहना है कि उन्हें जो भी पोस्‍टर लगाना है लगा लें, इसमें पार्टी की कोई दिलचस्पी नहीं है.

तेजप्रताप यादव ने फेसबुक पर लिखे अपने पोस्ट को बीजेपी और जेडीयू की साजिश बताया था. इस पर जेडीयू का कहना है कि वो साईबर सेल में शिकायत क्यों नहीं करते. केवल गुमराह करने से काम नहीं चलने वाला.

Advertisement

गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव ने सोमवार की शाम अपने फेसबुक अकाउंट से पार्टी और परिवार पर अपनी भड़ास निकाली थी. लेकिन कुछ ही घंटे बाद उन्होंने यू टर्न लिया और कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि तेज प्रताप किसी ना किसी बहाने मीडिया में बने रहने के जुगाड़ में लगे रहते हैं. उनके अंदर असुरक्षा का भाव है. क्‍योंकि उनके छोटे भाई को परिवार में ज्यादा महत्व मिला, राजनीति में भी बड़ी हैसियत है. इसलिए वो कुंठा उनके अंदर है.

राजीव रंजन ने कहा, ऐसे बयानों के जरिए वह उस कुंठा को जाहिर भी करते रहे हैं. इस लिए हमारी पार्टी को न उनकी 'नो एंट्री' में दिलचस्पी और न उनके 'नो एंट्री' को हटाने में दिलचस्पी है. इसलिए कि अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की हालत अच्‍छी नहीं है. नीतीश कुमार जी के निकलने के बाद महागठबंधन अब राजद बंधन बच गया है. इस बंधन से कांग्रेस के अंदर भी कहीं ना कहीं छटपटाहट है. वह चाहे जितना भी कोशिश कर लें जनता को वह बरगला नहीं पाएंगे.

Advertisement

राजीव रंजन ने कहा, अगर तेज प्रताप को लगता है कि उनका अकाउंट हैक हुआ है तो उन्हें साइबर क्राइम के तहत शिकायत करनी चाहिए. इसकी जांच होगी और यह सच है तो जो भी अपराधी होंगे वह पकड़े जाएंगे. लेकिन हमारा यह मानना है कि यह झूठ है. लोगों को गुमराह करने के लिए वो अकाउंट को हैक करने की बात कर रहे हैं. तेजप्रताप ने कहा वो केस करेंगे लेकिन कब करेंगे इसके बारे में वो कुछ नहीं बताते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement