Advertisement

बिहार में PM मोदी, तेजस्वी ने बोला हमला, दागे कई सवाल

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है. साथ ही देश और बिहार में ठप विकास के कामों को लेकर उन पर सिलसिलेवार कई सवाल दागे हैं. आरजेडी नेता का यह हमला उस समय सामने आया है, जब चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे.

तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव
राम कृष्ण/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 10 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है. साथ ही देश और बिहार में विकास कार्य ठप होने का आरोप लगाते हुए उन पर सिलसिलेवार कई सवाल दागे. आरजेडी नेता का यह हमला उस समय सामने आया है, जब चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने सबसे पहले पूछा कि आखिर वादा करने के बावजूद अब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला? इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने के बदले प्रदेश को विशेष पैकेज क्यों नहीं मिला? बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि आखिरकार बिहार के युवकों को नौकरी और रोजगार क्यों नहीं दिया जा रहा है? इसके अलावा तेजस्वी ने पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा नहीं दिए जाने को लेकर भी सवाल दागे.

तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नूराकुश्ती के बीच बिहार में विकास की रफ्तार धीमी पड़ गई है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में बीजेपी और जदयू की नई सरकार बनने के बावजूद भी अब तक विकास पर एक भी काम नहीं हुआ. दोनों दलों के बीच में शह और मात का खेल चल रहा है. तेजस्वी ने दावा किया कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता नीतीश कुमार को बुरी तरीके से हरा देगी. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की गुहार लगाई.

Advertisement

आरजेडी नेता ने पीएम मोदी से कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. लिहाजा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए. तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए सवाल पूछा कि नई सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार से बिहार को सांप्रदायिक दंगों के अलावा क्या-क्या फायदे हुए हैं? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ नई सरकार बनाई है, तो उन्हें जनता को यह बताना चाहिए कि इससे प्रदेश को क्या फायदा हुआ?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement