Advertisement

विधानसभा सत्र से दूर हैं तेजप्रताप, तलाक पर 29 नवंबर को सुनवाई

तेजप्रताप यादव ने जब से तलाक के लिए अर्जी दी है तब से लालू प्रसाद और चंद्रिका राय के परिवार में उथल-पुथल मची हुई है. तेजप्रताप को मनाने की कोशिशें जैसे-जैसे धीमी पड़ रही हैं, वैसे वैसे उनके ससुर चंद्रिका राय की चिंता बढ़ती जा रही है.

 ऐश्वर्या राय और तेजप्रताप यादव(फोटो-आजतक) ऐश्वर्या राय और तेजप्रताप यादव(फोटो-आजतक)
सुजीत झा/वरुण शैलेश
  • पटना,
  • 27 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव विधानसभा के सत्र में मंगलवार को भी शामिल नहीं हुए. उनके ससुर दोनों दिन विधानसभा में दिखे लेकिन राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए.

तेजप्रताप यादव की शादी पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी से हुई जो इस समय राजद के विधायक हैं. तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी दाखिल कर रखी है. ऐसा लगता है कि तेजप्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने पर अड़े हुए हैं. 3 नवंबर को उन्होंने पटना के फैमली कोर्ट में इसके लिए अर्जी दाखिल की थी जिसकी सुनवाई की तारीख 29 नवंबर को मुकर्रर है. माना जा रहा है कि इसके बाद ही वह पटना लौटेंगे.

Advertisement

तेजप्रताप यादव के वकील भी मानते हैं कि अब समझौते की कोई गुंजाइश नहीं है. लालू परिवार की तरफ से मामले को सुलझाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. तेज प्रताप यादव ने दिवाली-छठ जैसा पर्व भी अपने घरवालों से दूर रहकर मनाया. इस बीच, कई बार उनके घर लौटने के कयास लगाए गए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब तो तय है कि वह सुनवाई के दिन या उसके बाद ही पटना आएंगे.

तेजप्रताप यादव ने जब से तलाक के लिए अर्जी दी है तब से लालू प्रसाद और चंद्रिका राय के परिवार में उथल-पुथल मची हुई है. तेजप्रताप को मनाने की कोशिशें जैसे-जैसे धीमी पड़ रही हैं, वैसे वैसे उनके ससुर चंद्रिका राय की चिंता बढ़ती जा रही है. वह अपनी बेटी ऐश्वर्या के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. तेजप्रताप ने अभी तक सुलह के कोई संकेत नहीं दिए हैं. इससे दोनों परिवारों के बीच दूरियां बढ़ रही हैं. कोई इस मामले में बात नहीं करना चाहता. आरजेडी इसे परिवारिक मामला बता रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement