Advertisement

बिहार विधानसभा में राजद विधायकों का हंगामा, नोटबंदी से मरे लोगों को 20 लाख मुआवजा देने की मांग

राजद नेता तेजस्‍वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के सदस्यों ने सदन में हंगामा किया. राजद सदस्‍यों ने कहा कि वे कालाधन के विरोध में हैं, लेकिन गरीबों के दर्द को देश के सामने लाने का काम कर रहे है.

तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव
सुजीत झा
  • ,
  • 29 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

बिहार विधानसभा में पीएम मोदी के विरोध में आज जमकर नारेबाजी हुई. राजद के सभी विधायकों ने पीएम मोदी को माल्या, अडानी और अंबानी का दलाल तक कह डाला और नोटबंदी से मरे गए लोगों के परिजनों को 20-20 लाख मुआवजा देने की बात कही. राजद विधायकों ने कहा कि नीतीश कुमार क्या कर रहे है कैसे कर रहे है, उन्‍हें इससे कोई मतलब नहीं.

Advertisement

राजद नेता तेजस्‍वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के सदस्यों ने सदन में हंगामा किया. राजद सदस्‍यों ने कहा कि वे कालाधन के विरोध में हैं, लेकिन गरीबों के दर्द को देश के सामने लाने का काम कर रहे है. राजद का कहना है कि नोटबंदी से बिहार बेहाल है, गरीब, किसान मजदूर की हालत खराब है, नोटबंदी में मोदी का गरीब विरोधी चेहरा सामने आया है.

राजद सदस्यों ने विधानसभा में पीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि मोदी सत्‍ता के नशे में चूर हैं.

बीजेपी विधायकों ने भी की नारेबाजी
वहीं दूसरी तरफ, बिहार में हो रहे अपहरण, बलात्कार और पत्रकारों की हत्या को लेकर बीजेपी के सदस्यों ने भी विधानसभा में प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायकों ने 'बिहार सरकार शर्म करो' का नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायकों ने कहा, राज्‍य सरकार अल्पसंख्यक समाज को खुश करने के लिए बहुसंख्‍यकों का शोषण कर रही है और राज्‍य में कानून-व्‍यवस्था की हालत खराब है. इसके पहले लालू को 'चारा चोर' कहने पर राजद के विधायक भड़क गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके बाद सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement