Advertisement

नाबालिग से रेप के आरोपी RJD विधायक पार्टी से सस्पेंड

नाबालिग से रेप के आरोपी आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव के खिलाफ पार्टी ने एक्शन लिया है. उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है. इससे पहले शनिवार रातभर छापेमारी भी की गई.

राजबल्लभ यादव राजबल्लभ यादव
विकास वशिष्ठ
  • पटना,
  • 14 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

नाबालिग से रेप के आरोपी बिहार के नवादा जिले के आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है. इससे पहले शनिवार रातभर राजबल्लभ की तलाश में छापेमारी की गई. पुलिस ने उनके घर की भी घेरेबंदी कर रखी है. लेकिन वह फरार हैं.

फॉरेंसिक टीम भी पहुंची
इस बीच, दो सदस्यों की फॉरेंसिक टीम मामले की जांच करने नालंदा पहुंची. विधायक के खिलाफ शनिवार को ही गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया था. छात्रा से पूछताछ के बाद डीआईजी शालीन ने इसकी पुष्टि‍ की. पीड़िता ने विधायक की फोटो से आरोपी की पहचान की.

Advertisement

क्या है मामला
घटना 6 फरवरी की बताई जाती है. बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट मुहल्ला स्थित पड़ोस की एक महिला ने छात्रा को जन्मदिन की पार्टी में ले जाने के बहाने विधायक के हवाले कर दिया था. बाद में छात्रा महिला थाने में शि‍कायत लेकर पहुंची. इसके मुताबिक विधायक ने छात्रा को घटना के बारे में किसी को भी न बताने के लिए 30 हजार रुपये का लालच भी दिया था.

सियासत भी गरमाई
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में आज सिर्फ क्राइम है. बीजेपी नेता की हत्या कर दी जाती है. बिहार के लोग खौफ में हैं और नेता चुप. जिस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं, उससे साफ पता चलता है कि महागठबंधन अपने नेताओं को काबू नहीं कर पा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement