Advertisement

'2024 में देश से BJP का सफाया करना है', महागठबंधन की रैली में बोले लालू यादव

बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन की रैली को RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. लालू यादव ने कहा कि बीजेपी की मानसिकता खतरनाक है. उन्होंने कहा कि 2024 में देश को और मजबूत करना है.

RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो) RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
शश‍ि भूषण
  • पूर्णिया ,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन की रैली हुई. हाल ही में किडनी का इलाज कराकर सिंगापुर से लौटे RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रैली को संबोधित किया. इस दौरान लालू यादव ने कहा कि हमें देश और संविधान को बचाना है. बीजेपी का 2024 में देश से सफाया करना है. आज देश टुकड़े टुकड़े होने की कगार पर है. साथ ही कहा कि बीजेपी RSS का मुखौटा है.
 
रैली को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि बीजेपी की मानसिकता खतरनाक है. उन्होंने कहा कि 2024 में देश को और मजबूत करना है. साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी वही करते हैं, जो RSS चाहता है. हम एकजुट रहेंगे तो देश बचेगा. बिहार के संदेश का देश में असर होता है. 2015 का इतिहास दोहराना है.

Advertisement

लालू ने आज खुले मंच से बेटी रोहिणी को याद किया. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने मिसाल पेश की. अल्पसंख्यकों का वोट बिखरने का प्रयास हो रहा है. इससे सावधान रहने की जरूरत है. राशन देकर वोट लेने का प्रयास हो रहा है. बीजेपी राशन बांटकर क्रेडिट ले रही है.

बीजेपी में कोई लीडर नहीं, सब डीलर हैंः तेजस्वी

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि एकता ही हमारी पहचान है. उन्होंने कहा कि लालूजी ने आज तक सांप्रदायिक शक्तियों के सामने घुटने नहीं टेके. हमेशा उनके खिलाफ लड़े. चाहे जितना भी तंग किया गया हो, लालूजी डरे नहीं. निडर होकर लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई भी लीडर नहीं है, वहां सब डीलर हैं. ये देश के लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. ये नफरत की राजनीति करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन 2024 में ऐसे लोगों को सत्ता से बेदखल करेगा.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने कभी सांप्रदायिक ताकतों के आगे घुटना नहीं टेका. उनका बेटा भी कभी नहीं झुकेगा.नीतीश कुमार ने लोकतंत्र बचाने के लिए सही फैसला लिया था. विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास है. सभी एकजुट हुए तो 2024 में बदलाव होगा. जब-जब बिहार लड़ता है तो दिल्ली हारती है.

तेजस्वी ने कहा कि हम नीतीश कुमार जी के साथ मजबूती से खड़े हैं. देश में नीतीश जी जैसा नेता नहीं है. नीतीश जी का नेतृत्व हो तो बिहार की गिनती टॉप-5 राज्य में होगी. उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों को बुलाकर कांग्रेस को बात करनी चाहिए. कि 2024 में बीजेपी को कैसे मात देंगे. तेजस्वी ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि महागठबंधन का दिल्ली मार्च होगा. बीजेपी को सामने से टक्कर देंगे.

ललन सिंह ने साधा अमित शाह पर निशाना

इस दौरान जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री पर निशाना साधा. दरअसल शनिवार (आज) पश्चिमी चंपारण में हुई जनसभा में अमित शाह ने नीतीश पर जमकर हमला बोला था. इस पर पलटवार करते हुए ललन सिंह ने कहा कि लालू यादव जंगलराज नहीं, सामाजिक न्याय की लड़ाई के प्रतीक हैं.

ललन सिंह ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की मजबूती से बीजेपी बेचैन है. देश में कॉरपोरेट फ्रॉड हुआ, लेकिन केंद्र सरकार के पास जवाब नहीं है. बीजेपी ED-CBI और इनकम टैक्स के जरिए राज कर रही है. ये लोकतंत्र पर खतरा है. देश को बचाने की जरूरत है. देश बचाना है तो 2024 में देश को भाजपा मुक्त करना होगा. बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन जीतेगा. महागठबंधन में झगड़ा लगाने को कोशिश सफल नहीं होगी.

Advertisement

क्या कहा था अमित शाह ने?

गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी जनसभा में कहा था कि जेडीयू औऱ आरजेडी का मेल अपवित्र गठबंधन है. ये पानी और तेल जैसा है. इसमें जदयू पानी और आरजेडी तेल है. साथ ही कहा था कि नीतीश कुमार जीवनभर जिस कांग्रेस के खिलाफ लड़े, जिस जंगलराज के खिलाफ बीजेपी के साथ लड़े, यहां NDA की सरकार बनाई. लेकिन बाद में नीतीश कुमार जंगलराज के प्रणेता लालू प्रसाद यादव की गोद में बैठ गए. 
 

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement