Advertisement

बिहार: साइकिल चलाने के दौरान सड़क पर गिरे तेजप्रताप

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव गुरुवार को पटना की सड़कों पर साइकिल चलाते वक्त गिर गए.

साइकिल से गिरे तेजप्रताप साइकिल से गिरे तेजप्रताप
सुजीत झा/सना जैदी
  • ,
  • 26 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वस्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव अपनी राजनीति चमकाने की भरपूर कोशिश करते हैं, लेकिन उसमें वो धड़ाम से गिर भी जाते हैं. किस्मत शायद उनका साथ नहीं दे रही है. गुरुवार की सुबह भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ. वो निकले तो थे पटना की सड़कों पर साइकिल चलाने लेकिन बीच सड़क पर ही तेजप्रताप औंधे मुंह गिर पड़े.

Advertisement

बीच सड़क पर गिरने के बाद तेजप्रताप ने फिर से साइकिल की सवारी की. बता दें कि पूरे ताम-झाम के साथ पूर्व स्वास्थय मंत्री तेजप्रताप यादव बोरिंग रोड़ जिम से अपने आवास तक साइकिल चलाकर लोगों को आरजेडी की प्रस्तावित साइकिल रैली के लिए आमंत्रित करने निकले थे. साइकिल चलाने के दौरान ही तेजप्रताप बीच सड़क पर गिरे.

गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव राजनीति में खुद को साबित करने के लिए लगातार नए नए पॉलिटिकल स्टंट करते रहते हैं. इसे किस्मत का फेर ही कहें कि राजनीति के हर पैंतरे में उन्हें मात खानी पड़ रही है. बात महुआ में चापाकल पर नहाने के दौरान वीडियो वायरल होने का हो या फिर ट्विटर पर राजनीति चमकाने की.

बता दें कि तेजस्वी के नेतृत्व में 28 जुलाई को गया से पटना तक साइकिल यात्रा प्रस्तावित है. इस यात्रा का नाम 'एनडीए हटाओ, बेटी बचाओ' का नाम दिया है. उससे पहले साइकिल यात्रा करने को लेकर राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह पॉलिटिकल माइलेज लेने का तरीका हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement