Advertisement

अस्पताल के ICU में पानी: तेजस्वी बोले- नीतीश सरकार खुद ICU में

भारी बारिश से अस्पताल के वार्ड से लेकर आईसीयू तक में पानी घुस गया हालांकि सोमवार सुबह को पानी अस्पताल के वार्ड से बाहर निकाल दिया गया.

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
सना जैदी/सुजीत झा
  • पटना,
  • 30 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ICU में मछलियों के तैरने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि ‪बिहार के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH)  का आईसीयू खुद मछलियों के साथ आईसीयू में है. उन्होंने कहा कि दूसरे अस्पतालों में इससे भी बुरा हाल है और स्वास्थ्य मंत्री शिमला में छुट्टियां मना रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय अभी शिमला में है. उनका कहना है कि उनके कार्यकाल में ये पहली बरसात है, उन्हें इस समस्या के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. हालांकि अब ICU में मछलियां आने से स्थिति सुधार जाएगी.

तेजस्वी यादव इस दौरान तेजस्वी यादव ये भूल गए कि एक साल पहले स्वास्थ्य विभाग उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव के जिम्मे था और नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जलभराव कोई नई समस्या नहीं है.

गौरतलब है कि पटना के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार को पानी में सबकुछ तैर रहा था. अस्पताल में बेड और स्ट्रेचर पर मरीज लेटे हुए थे और नीचे घुटने भर पानी भरा हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement