Advertisement

टीचर्स डे पर रिटायर्ड शिक्षिका से लूटपाट, पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

मुजफ्फरपुर में शिक्षक दिवस पर बदमाशों ने एक रिटायर्ड बुजुर्ग शिक्षिका से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने पिस्टल के दम पर बुजुर्ग महिला से 82 हजार 500 रुपये लूट लिए. इस मामले पर अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

पिस्टल दिखाकर रिटायर शिक्षिका से लूटपाट पिस्टल दिखाकर रिटायर शिक्षिका से लूटपाट
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 06 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में शिक्षक दिवस पर एक बुजुर्ग शिक्षिका से लूटपाट का मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने 87 साल के बुजुर्ग टीचर पर पिस्टल तान दी और 82 हजार 500 रुपये लूटकर फरार हो गए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर अपराधियों को ढूंढना शुरू कर दिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला रही है. यह मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र का है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि बृज कुमारी देवी बाजार समिति स्थित स्टेट बैंग ऑफ इंडिया से रुपये लेकर ऑटो से घर लौट रही थी. वह ऑटो से जीरोमाइल गोलंबर के पास उतरी तभी दो बदमाश उनके पास आया. एक बदमाश उनके ऊपर सत्तू उड़ेल दिया. जिसके बाद दूसरा बदमाश पानी खरीदकर सत्तू धोने के बहाने से उनको पेट्रोल पंप की तरफ ले गया. उसके बाद कमर से हथियार निकाल कर महिला पर तान दी.  उसके बाद उनका ब्लाउज फाड़कर रुपये लूट लिए.

बुजुर्ग शिक्षिका से बदमाशों ने लूटे 82 हजार 500 रुपये

पीड़िता मौके चीखने चिल्लाने लगी. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. तुरंत ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इस मामले पर अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि रिटायर्ड शिक्षिका से हथियार के बल पर 82 हजार 500 रुपये की लूट हुई है.

Advertisement

पुलिस अपराधियों की तालाश में जुटी

आरोपियों को तलाशा जा रहा है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बुजुर्ग महिला के साथ हुई इस घटना से लोगों में गुस्सा का माहौल है और वो पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement