Advertisement

पटना: ट्रेन में हुई लूटपाट, महज 12 घंटे में डेढ़ लाख रु के साथ RPF के हत्थे चढ़ा बदमाश

बिहार की राजधानी पटना में रेलवे पुलिस फोर्स ने ट्रेन में लूटपाट की वारदात को महज 12 घंटे के भीतर सुलझा लिया. पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये कैश के साथ लूटपाट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका दूसरा साथी फरार है. पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार
aajtak.in
  • पटना,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में ट्रेन में हुई लूट-पाट की वारदात को रेल पुलिस ने महज 12 घंटे में सुलझा लिया. रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर नें प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस लूटपाट का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आरपीएफ ने त्वरित कारवाई करते हुए लूट को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

अधिकारी ने कहा कि महज 12 घंटे के भीतर लूट को अंजाम देने वाले अभियुक्त रितेश कुमार को 1 लाख 48 हजार चार सौ रूपए के साथ दबोच लिया गया. यह घटना बाघेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन के A2 कोच में हुई थी.

Advertisement

पीड़ित राजेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ ट्रेन में सफर कर रहे थे. यात्रा के दौरान अपराधी उनकी सीट पर से बैग उठा कर फरार हो गये थे. सूचना मिलते ही एक अभियुक्त रितेश कुमार को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन दूसरा अभियुक्त आकाश कुमार फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है.

इस लूट की घटना में आरपीएफ ने 1 लाख 48 हजार 400 सौ कैश भी बरामद किया है. मीडिया से बात करते हुए रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने माना कि आरोपी का आपराधिक इतिहास हो सकता है जिसकी जानकारी निकाली जा रही है.

इसके साथ ही अधिकारी ने कहा कि ट्रेनों में चोरी को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे है. सभी थाना अध्यक्ष को यह निर्देश दिया जा रहा है. (इनपुट - शुभम लाल)

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement