Advertisement

RRB-NTPC एग्जाम पर बवालः खान सर बोले- अगर आंदोलन के पीछे मैं तो प्रशासन मुझे गिरफ्तार कर ले

बिहार में RRB-NTPC एग्जाम को लेकर छात्रों का बवाल तीसरे दिन भी जारी है. पटना प्रशासन का दावा है कि इस आंदोलन के पीछे कोचिंग सस्थानों की भूमिका सामने आई है. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा बिहार के चर्चित कोचिंग संचालक खान सर की ओर था.

पटना प्रशासन के आरोपों पर खान सर ने दिया जवाब पटना प्रशासन के आरोपों पर खान सर ने दिया जवाब
aajtak.in
  • पटना,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST
  • बिहार में RRB-NTPC एग्जाम को लेकर छात्रों का बवाल
  • पटना प्रशासन ने आंदोलन के पीछे बताया कोचिंग संचालकों का हाथ

बिहार में RRB-NTPC एग्जाम को लेकर छात्रों का बवाल तीसरे दिन भी जारी है. छात्र बिहार में RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना डीएम का कहना है कि राज्य में हो रही हिंसा के पीछे कोचिंग संस्थानों की भूमिका सामने आई है. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा बिहार के चर्चित कोचिंग संचालक खान सर की ओर था. अब प्रशासन के इन आरोपों पर खान सर ने जवाब दिया है. 

Advertisement

खान सर ने बिहार तक से बातचीत में कहा, अगर मेरी भूमिका बवाल में है, तो प्रशासन मुझे गिरफ्तार कर ले. इससे आंदोलन खत्म हो जाना चाहिए. लेकिन मुझे गिरफ्तार करती है, तो आंदोलन और उग्र हो जाएगा. 

आरआरबी ने बेवकूफी की- खान सर

खान सर ने कहा, हम लोग तीन साल से चेतावनी दे रहे थे, कि ये गलत हो रहा है. लेकिन आरआरबी इतनी बेवकूफी करेगी, ये किसी को नहीं पता था. खान ने आरआरबी के रिजल्ट के तरीके पर सवाल उठाया.  उन्होंने कहा, RRB ने इंटरमीडिएट और स्नातक वाले को एक जैसा रिजल्ट दिया. इससे जाहिर तौर पर स्नातक वाले छात्र को लाभ हुआ. इसके अलावा स्नातक वाले छात्र का तीन चार जगह रिजल्ट दे दिया गया. आरआरबी के लोग धरातल पर नहीं हैं. 

 

खान सर ने कहा, आरआरबी ने एक से एक बड़े वैज्ञानिक बिठाए हैं. जिन्होंने सीधा अवतार लिया है. छात्रों के जीवन को बर्बाद करने के लिए.

Advertisement

खान सर ने आरोप लगाया कि इंटरमीडिएट का कट ऑफ ग्रेजुएशन से ज्यादा किया गया. खान सर ने कहा, आपने 20 गुना रिजल्ट बोला था. लेकिन नहीं दिया. वहीं से दिकक्त हुई. 2019 में फॉर्म निकला. लेकिन 2022 तक परीक्षाभर्ती पूरी नहीं हुई. उन्होंने कहा, छात्र 2019 से RRB को देख रहे हैं. लेकिन RRB सुन नहीं रहा है. ऐसे में छात्रों का बांध टूट गया. हम लोग स्टूडेंट्स को समझा रहे थे कि आरआरबी आपके लिए कुछ सोचेगा. लेकिन अब हमने साफ कह दिया कि आप अपना देखिए, RRB आपकी बात नहीं सुनेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement