Advertisement

बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, BJP विधायकों ने तोड़ी कुर्सी

बिहार की विधानसभा में एक बार फिर जबरदस्त हंगामा हुआ है. यहां विधानसभा की कार्यवाही के दौरा नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सरकार पर भ्रष्टाचार से समझौता करने का आरोप लगाया है. हालांकि, स्पीकर के समझाने पर विपक्ष के नेता शांत हो गए.

बिहार विधानसरभा में इन दोनों  मॉनसून सत्र चल र हा है. (फाइल फोटो) बिहार विधानसरभा में इन दोनों मॉनसून सत्र चल र हा है. (फाइल फोटो)
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 12 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

बिहार विधानसभा में बुधवार को जबरदस्त हंगामा हुआ. इस हंगामे के दौरान सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. विधानसभा की कार्यवाही के दौरा नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सरकार पर भ्रष्टाचार से समझौता करने का आरोप लगाया. सदन में विपक्ष ने लगातार हंगामा किया. इस दौरान हंगामा करते हुए BJP विधायकों ने सदन में कुर्सी तोड़ दी.

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आगुवानी घाट पुल गिरने से जुड़ा सवाल उठाया, लेकिन सवाल सदन में आने से वह नाराज हो गए. सदन में सरकार का जवाब ना होने से नाराज बीजेपी विधायकों ने वेल में हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद पथ निर्माण विभाग से जुड़ा सवाल पूछा गया,  जिस पर तेजस्वी यादव ने जवाब दिया. इस दौरान स्पीकर के समझाने पर विपक्ष के नेता शांत हो गए. 

मॉनसून सत्र में देखने मिल रही नोकोझोंक


दरअसल, बिहार विधानसभा में इन दिनों मॉनसून सत्र चल रहा है. इससे पहले मंगलवार को भी सदन में इतना हंगामा हुआ कि सदन को स्थगित करने की नौबत आ गई थी. मंगलवार को बिहार विधानसभा में कुर्सियां तक फेंकी गईं थीं. इस भारी हंगामे को देखते हुए दोनों सदन मंगलवार को कम कामकाज के बाद स्थगित कर दिए गए. सदन में कल तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग भी उठी थी.

Advertisement

विपक्ष मांग चुका है तेज तेजस्वी का इस्तीफा

इस दौरान विपक्षी पार्टी भाजपा के सदस्यों ने CBI के आरोप पत्र के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे सहित अपनी मांगों पर जोर दिया. इस हंगामे को लेकर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए दावा किया था कि नौकरियों के लिए भूमि घोटाले में आरोप पत्र मेरे खिलाफ पहला नहीं है और आखिरी होने की संभावना नहीं है. यहां तक ​​​​कि उन्होंने भाजपा पर NCP नेताओं अजित पवार और छगन भुजबल का मालाओं से स्वागत करने का भी आरोप

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement