
बिहार के बेगूसराय में बारिश के दौरान सड़क किनारे बिजली के खंभे में करंट आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना शहर के थाना चौक की है. करंट लगने की घटना से नाराज लोगों ने शव को थाना चौक पर रखकर सड़क को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे.
बताया जा रहा है कि शहर के तरबन्ना इलाके में रहने वाला 25 साल का सूरज कुमार बारिश के दौरान थाने के सामने वाले रोड पर दुकान किनारे से निकल रहा था तभी उसने बिजली की पोल को छू लिया. पोल में करंट रहने की वजह से सूरज को भी करंट लग गया और वो सड़क पर ही गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक सूरज कुमार मॉल में सेल्समैन का काम करता था और बारिश के दौरान ही थाना चौक के पास से गुजर रहा था. घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक को उठाकर सदर अस्पताल ले गई लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई जिसके बाद सूरज के तमाम रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए. सूरज के शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.
स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि लापरवाही की वजह से बारिश के समय बिजली के पोल में करंट आ गया जिससे एक युवक की जान चली गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने शहर के हड़ताली चौक और थाना चौक पर शव के साथ सड़क को जाम कर दिया.
परिजनों और स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर मुआवजे की मांग की. काफी देर बाद नगर थाना पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बता दें कि अभी हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी लाइट के खंभे में करंट आ जाने से एक महिला की मौत हो गई थी. उस महिला ने भी बारिश के जलजमाव से बचने के लिए खंभे का सहारा लिया था.