Advertisement

समस्तीपुरः बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से चार लड़कियों की मौत, 4-4 लाख के मुआवजे का ऐलान

चार सहेली बकरी चराने के लिए चौर में गई थीं. इसी दौरान एक सहेली का पैर फिसल गया और वो चिमनी के पास गढ्ढे में जमे बारिश के पानी मे डूबने लगी. यह देखकर अन्य तीनों सहेलियों ने उसे बचाना चाहा लेकिन सभी डूब गईं.

बच्चियों के डूबने से शोकाकुल परिवार (फोटो-आजतक) बच्चियों के डूबने से शोकाकुल परिवार (फोटो-आजतक)
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर ,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST
  • एक साथ चार लड़कियों की मौत से पूरा गांव सदमे में डूबा
  • प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
  • खानपुर के सीओ ने 4-4 लाख के मुआवजे का किया ऐलान

बिहार के समस्तीपुर में इन दिनों बारिश के पानी का कहर जारी है. पिछले कई दिनों से हो रही बारिश का पानी गड्ढों में जमा हो जाने से लगातार अनहोनी की घटना हो रही है. गड्ढे में डूबने की वजह से चार लड़कियों की मौत हो गई. सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है.

Advertisement

इसी क्रम में जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर पंचायत अंतर्गत एक ईंट-भट्ठा चिमनी के समीप जमे पानी में डूबकर चार सहेलियों की मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया. बच्चियों की उम्र 12 से 15 साल के बीच है.

बचाने के चक्कर में डूबी लड़कियां

बता दें कि आज शुक्रवार दोपहर चार सहेली बकरी चराने के लिए चौर में गई थीं. इसी दौरान एक सहेली का पैर फिसल गया और वो चिमनी के पास गढ्ढे में जमे बारिश के पानी मे डूबने लगी. यह देखकर अन्य तीनों सहेलियों ने उसे बचाना चाहा लेकिन बचाने के क्रम में बारी-बारी से तीनों सहेलियां भी डूब गईं.

इसे भी क्लिक करें --- अफवाहों पर भारी उत्साह, तेज बारिश भी न रोक सकी वैक्सीन लगवाने निकली बुजुर्गों की राह

Advertisement

इस घटना में लक्ष्मी कुमारी उम्र 15 वर्ष पिता राजेंद्र दास, रुपम कुमारी उम्र 12 वर्ष पिता महेंद्र सहनी, मधुमाला कुमारी उम्र 13 वर्ष पिता स्वर्गीय कैलाश दास और हीरामणि कुमारी उम्र 12 वर्ष पिता सुरेन्द्र दास की मौत हो गई है.

बहुत देर तक सहेलियों के नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की तो चारों के डूब जाने की खबर मिली. ग्रामीणों ने गोताखोरों को बुलाया और फिर चारों छात्राओं के शव को बाहर निकाला जा सका.

इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही खानपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी राजन कुमार दिवाकर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं सरकार ने मृतकों के परिजनों को आपदा के कोष से चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

सीतामढ़ीः दीवार गिरने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत

सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र के भबदेपुर पंचायत अंतर्गत इस्लामपुर गांव में शुक्रवार को हो रही भारी बारिश के दौरान दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना इतनी भयानक थी कि बारिश के दौरान खेल रहे तीनों बच्चे मौत के मुंह में समा गए.

जानकारी के अनुसार  इस्लामपुर गांव वार्ड नंबर 9 निवासी मोहम्मद हासिम साह के 9 वर्षीय पुत्री जैनब खातून, पांच वर्षीय पुत्र मोहम्मद इनायत और दो वर्षीय पुत्र मोहम्मद फैजान बारिश के दौरान घर के समीप खेल रहा था. मां भैंस चराने खेत चली गई थी और इसी बीच पुरानी जर्जर दीवार बच्चों के शरीर पर गिर पड़ी जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Advertisement

घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मासूम बच्चों के पिता मोहम्मद हासिम शाह हाल ही में कमाने परदेश गए हैं.

घटना की सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष संजय कुमार दल बल के साथ मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी ने बताया कि तत्काल 20-20 हजार की राशी दी गई है. मुखिया की तरफ से तीन तीन हजार रुपये दिए जा रहे हैं. बाद में आपदा विभाग के द्वारा तीनों को चार-चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement