Advertisement

बिहार: ई-रिक्शा चालक को पीटा तो लोगों ने कर डाली दारोगा की पिटाई, Video वायरल

समस्तीपुर के मथुरापुर ओपी में ई-रिक्शा चालक की पिटाई और सिर फोड़े जाने से नाराज लोगों ने दारोगा उमाकांत राय की पिटाई कर डाली. इस दौरान स्थानीय लोगों ने दारोगा को सड़क पर पटक दिया. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी ने मामले की जांच के आदेश दे डाले.

पिटाई का वीडियो वायरल. पिटाई का वीडियो वायरल.
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 06 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

बिहार के समस्तीपुर जिले से एक दारोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चालक की पिटाई और सिर फोड़े जाने से नाराज लोगों ने दारोगा उमाकांत राय की पिटाई कर डाली. मामला मथुरापुर ओपी के झिल्ली चौक का है.

पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एसपी विनय तिवारी ने जांच के आदेश दिए हैं. वायरल वीडियो में एक ई-रिक्शा चालक के चेहरे से खून बहता हुआ दिख रहा है, जिसके बाद चालक बदला लेने के लिए दारोगा को घेर रहा है. वहीं युवक के चीखने-चिल्लाने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ भी धीरे-धीरे जुट जाती है, जिसके बाद आक्रोशित लोग भी दारोगा के साथ मारपीट शुरू कर देते हैं.

Advertisement

इस दौरान स्थानीय लोगों ने दारोगा को सड़क पर पटक दिया. हालांकि, कुछ लोगों के द्वारा बीच-बचाव कर दारोगा और ई-रिक्शा चालक को एक-दूसरे से दूर ले जाया जा रहा है.

स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि झिल्ली चौक पर अवैध रूप से ई-रिक्शा लगाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दारोगा उमाकांत राय ने ई-रिक्शा चालक के सिर पर डंडे से वार किया. इससे ऑटो चालक का सिर फट गया.

एसपी ने की कार्रवाई की बात
इस पूरे मामले में एसपी विनय तिवारी ने कहा कि सदर एसडीपीओ को जांच करने का आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने पर अगर पुलिस पदाधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement