Advertisement

बिहार: CM पद पर रार, सम्राट चौधरी पर JDU नेता का तंज- BJP से कहकर बन जाएं मुख्यमंत्री

बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा था कि नीतीश कुमार को मजबूरी में बीजेपी ने मुख्यमंत्री स्वीकार किया है.

सम्राट चौधरी और सुहेली मेहता सम्राट चौधरी और सुहेली मेहता
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • बीजेपी नेता सम्राट चौधरी पर JDU नेता का तंज
  • जनता दल यूनाइटेड की नेता सुहेली मेहता ने लिखा पोस्ट

प्रधानमंत्री पद के बाद अब बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेताओं के बीच में जुबानी जंग तेज हो गई है. एक तरफ बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को मजबूरी में बीजेपी ने मुख्यमंत्री स्वीकार किया है. वहीं अब जनता दल यूनाइटेड की तरफ से भी पलटवार शुरू हो गया है. जनता दल यूनाइटेड की नेता सुहेली मेहता ने अब इसपर पोस्ट लिखा है.

Advertisement

बता दें कि कैबिनेट में मंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा था कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार चलाना ना केवल चुनौतीपूर्ण काम है बल्कि गठबंधन की मजबूरी ऐसी है कि 74 सीट लाने के बाद भी बीजेपी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री स्वीकार किया है. उन्होंने कहा था कि सरकार में चार विभिन्न घटक दल हैं, जिनकी अलग-अलग विचारधारा है.

सुहेली मेहता ने लिखा फेसबुक पोस्ट

इसी क्रम में जनता दल यूनाइटेड की नेता सुहेली मेहता ने अपने फेसबुक पोस्ट में बिना सम्राट चौधरी का नाम लेते हुए उन्हें 'व्याकुल आत्मा' बताया है. सुहेली मेहता ने लिखा, 'ज्यादा व्याकुल नहीं होना है. वैसे भी आप थोड़े ज्यादा व्याकुल आत्मा हैं. जब आप लालू जी के द्वारा अवैध रूप से मंत्री बनाने के बावजूद उनके भी नहीं हो पाए तो आप किसके हो सकते हैं?'

Advertisement

सुहेली मेहता ने सम्राट चौधरी के इस बयान को लेकर लिखा, 'जहां तक विभिन्न विचारधारा वाली पार्टियों की सरकार की बात है तो सरकार तो गठबंधन की चल ही रही है. दिक्कत कहां है? बस आप ही बेचैन हैं, नीतीश कुमार आपको ज्यादा मजबूरी लग रहे हैं तो आप कम बड़े नेता थोड़े ही हैं. बिहार में आप की पार्टी में तो मेरे ख्याल से आप से ज्यादा बड़ा नेता कोई नहीं. कहिए अपने नेता से आप ही को मुख्यमंत्री बना दें. आखिर आप इतने मजबूर क्यों हैं?'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement