Advertisement

पटना: बारातियों से भरी Scorpio को नाव पर रखा, नदी पार करते समय गंगा में गिरी

पटना के जेठूली घाट के पास नाव में चढ़ाई गई स्कॉर्पियो गाड़ी बारातियों सहित गंगा नदी में गिर गई. बारात जेठली घाट से राघोपुर जा रही थी. 6 लोगों ने तैरकर जान बचा ली. लेकिन 2 लोग लापता हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

लापता लोगों को ढूंढने की कोशिश जारी. लापता लोगों को ढूंढने की कोशिश जारी.
राजेश कुमार झा
  • पटना,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST
  • जेठूली घाट से राघोपुर जा रही थी बारात
  • 6 बारातियों ने तैरकर बचाई जान, 2 लापता
  • लापता बारातियों की तलाश की जा रही

पटना के नदी थाना क्षेत्र के जेठूली घाट के पास नाव में चढ़ाई गई बारातियों से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी गंगा नदी में गिर गई. गाड़ी में बैठे 8 में से 6 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली. जबकि, 2 लोग गाड़ी समेत अभी भी लापता हैं. उनकी तलाश जारी है. दरअसल, बारात जेठूली घाट से राघोपुर जा रही थी. बरसात के मौसम में पीपा पुल को खोलकर हटा दिया जाता है. इस कारण जेठली घाट और कच्ची दरगाह से राघोपुर तक आने जाने का साधन एक मात्र नाव ही होता है. 

Advertisement

इसलिए बाराती राघोपुर जाने के लिए अलग-अलग नावों में बैठ गए. लेकिन 8 बाराती स्कॉर्पियो गाड़ी को भी नाव में रखकर नदी के पार ले जाने लगे. उन्होंने गाड़ी को नाव पर चढ़ाया और तभी बारिश शुरू हो गई. बारिश के कारण नाव पर चढ़ाई गई स्कॉर्पियो के अंदर ही 8 बाराती बैठ गए. तभी अचानक से गाड़ी अनियंत्रित होकर गंगा नदी में पलट गई.

स्कॉर्पियो के नदी में गिरते ही घाट पर अफरा-तफरी मच गई. गाड़ी में सवार 6 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई. जबकि, दो लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम से मदद मांगी गई. फिलहाल दोनों लोगों को ढूंढा जा रहा है.

फतुहा के डीएसपी राजेश मांझी ने बताया कि इस तरह वाहनों को नाव से ले जाना खतरे से खाली नहीं है. फिर भी लोग नहीं मानते. हादसे में लापता दो लोगों को अभी तक कुछ भी पता नहीं लग पाया है. उन्हें ढूंढने की कोशिश जारी है. उधर दूल्हे के पिता उपेंद्र राय ने कहा कि हम लोग बारातियों को ऐसा करने से मना कर रहे थे. लेकिन वे लोग नहीं माने और ये हादसा हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement