Advertisement

Muzaffarpur: कलेक्ट्रेट में बिना परमिशन के घुसी स्कॉर्पियो, मची अफरा-तफरी

स्कॉर्पियो कार से राष्ट्रीय जन जन पार्टी के नेता कलेक्ट्रेट आए थे. जब उनकी नजर मीडिया पर पड़ी तो वे भी हड़बड़ा गए.

कलेक्ट्रेट में बिना परमिशन के घुसी स्कॉर्पियो कलेक्ट्रेट में बिना परमिशन के घुसी स्कॉर्पियो
aajtak.in
  • मुजफ्फरपुर,
  • 09 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST
  • अचानक कलेक्ट्रेट में बिना परमिशन के घुसी स्कॉर्पियो
  • एसडीएम ने दिया कार्रवाई का आदेश
  • आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई. इसे लेकर मुजफ्फरपुर कलेक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं दोपहर के समय बिना परमिशन के अचानक कलेक्ट्रेट में घुसी स्कॉर्पियो कार ने अफरा-तफरी मचा दी. इस मामले में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है.


मुजफ्फरपुर कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई. कलेक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग का जाल बिछा दिया गया है. इसके साथ ही पूरे कलेक्ट्रेट में 23 मजिस्ट्रेट सहित पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. वहीं प्रत्याशियों के साथ सिर्फ दो प्रस्तावक आने की अनुमति है.

Advertisement

ऐसे में आज अचानक एक स्कॉर्पियो कार ने कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा तफरी का महौल कर दिया. बताया गया है कि स्कॉर्पियो कार से राष्ट्रीय जन जन पार्टी के नेता कलेक्ट्रेट आए थे. जब उनकी नजर मीडिया पर पड़ी तो वे भी हड़बड़ा गए. उन्होंने आनन फानन में स्कॉर्पियो कार को कलेक्ट्रेट से बाहर निकलवा दिया. हालांकि इस दौरान कलेक्ट्रेट में बिना परमिशन के घुसी स्कॉर्पियो कार का वीडियो बन चुका था. 

मौके पर पहुंचे एसडीएम
वहीं जब इस मामले की जानकारी एसडीएम ईस्ट डॉ. कुंदन कुमार को हुई, तो वे मौके पर पहुंच गए. उन्होंने वहां तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी से मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि एक वीडियो क्लिप मिली है, जिसमें दिखाया गया है कि एक स्कॉर्पियो कार बिना परमिशन के कलेक्ट्रेट में प्रवेश करती है. इस मामले में आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है
(रिपोर्ट: मणिभूषण शर्मा)

Advertisement

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement