Advertisement

बिहार: तेज प्रताप यादव संग नजर आए रईस खान, RJD में शामिल होने की अटकलें

बिहार के सीवान की राजनीतिक फिजाएं अब बदलती नजर आ रही हैं. पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत के बाद से क्षेत्र के दूसरे नेता भी एक्टिव हो गए हैं. खासकर, रईस खान काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. अब वो आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव से मिले हैं.

तेज प्रताप यादव और रईस खान ( बीच में ) तेज प्रताप यादव और रईस खान ( बीच में )
चंदन कुमार
  • सीवान,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST
  • रईस खान जल्द हो सकते हैं आरजेडी में शामिल
  • लालू यादव के परिवार संग बढ़ रही रईस की नजदीकियां

मोहम्मद शहाबुद्दीन के जिंदा रहने तक बिहार के सीवान की राजनीति उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती थी. आज भी सीवान की सियासत के केंद्र में शहाबुद्दीन का परिवार रहता है. लेकिन अब लगता है यह परंपरा टूटने जा रही है. रईस खान ने आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव से मुलाकात की है. दोनों की साथ तस्वीर सामने आई है. ऐसा माना जा रहा है कि रईस खान आरजेडी में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

हाल ही में दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने कहा था कि ''अभी हम किसी दल में नहीं हैं बिल्कुल न्यूट्रल हैं ''. हिना शहाब के इस बयान के बाद से रईस खान ने लालू परिवार से धीरे-धीरे मिलना शुरू कर दिया और नजदीकियां बढ़ानी भी शुरू कर दी.

उनके बयान के बाद से रईस खान लालू परिवार से मिलने लगे. रईस खान की तेज प्रताप यादव के साथ की तस्वीर सामने आने के बाद से कहा जा रहा है कि जल्द ही रईस आरजेडी का दामन थाम सकते हैं.

रईस खान सीवान से निर्दलीय MLC का चुनाव लड़ चुके हैं. इस चुनाव में रईस खान ने बीजेपी को तीसरे नम्बर पर भेजने का काम किया था. शहाबुद्दीन की मौत के बाद रईस खान की नज़र लोकसभा सीट पर है. उन्होंने कहा भी था कि आने वाले लोकसभा चुनाव में खड़े होंगे. 

Advertisement

रईस खान को सीवान और आस-पास के क्षेत्र में खान ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है. शहाबुद्दीन की मौत के बाद से रईस खान को सीवान की राजनीति में उभरते चेहरे के तौर पर देखा जा रहा है. इधर रईस खान विगत कुछ महीनों से लालू परिवार के संपर्क में है. उधर हिना शहाब और उनके बेटे ओसामा शहाब की टेंशन बढ़ रही है. 

लालू-तेजस्वी मुर्दाबाद के लगे थे नारे

आरजेडी ने राज्यसभा सीट को लेकर हिना शहाब का नाम नहीं भेजा था. जिसके विरोध में हिना शहाब के समर्थकों ने राबड़ी निवास के बाहर पोस्टर लगाकर हिना का नाम भेजने की मांग उठाई थी. सीवान में लालू-तेजस्वी मुर्दाबाद के नारे भी लगे थे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement