Advertisement

बिहार विधान परिषद जाएंगे शाहनवाज हुसैन! बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार

बिहार में दो सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं. ये दोनों सीटें बीजेपी कोटे की हैं, जिनमें से एक सुशील मोदी के राज्यसभा सदस्य चुने जाने से खाली हुई है तो दूसरी सीट विनोद कुमार झा के विधायक बन जाने से रिक्त हुई है. 

शाहनवाज हुसैन (फाइल फोटो) शाहनवाज हुसैन (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • बीजेपी ने शाहनवाज हुसैन को दिया टिकट
  • बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता हैं शाहनवाज हुसैन
  • 28 जनवरी को है विधान परिषद उपचुनाव

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को बिहार में विधान परिषद के उपचुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से शनिवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की गई. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश और बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई.

Advertisement

बता दें कि बिहार में दो सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं. ये दोनों सीटें बीजेपी कोटे की हैं, जिनमें से एक सुशील मोदी के राज्यसभा सदस्य चुने जाने से खाली हुई है तो दूसरी सीट विनोद कुमार झा के विधायक बन जाने से रिक्त हुई है. प्रदेश के मौजूदा विधायकों की संख्या के चलते 28 जनवरी को होने वाले चुनाव में बीजेपी को अपनी एक सीट गवांनी पड़ सकती है, जिसके सीधा फायदा विपक्ष को मिल सकता है.

बिहार की दो विधान परिषद सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू हुई है जो 18 जनवरी तक चलेगी. विनोद झा की रिक्त होने वाली सीट का कार्यकाल 21 जुलाई 2022 तक रहेगा जबकि सुशील कुमार मोदी की सीट का कार्यकाल छह मई 2024 तक रहेगा. 

देखें- आजतक LIVE TV 

Advertisement

वहीं, उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव होने हैं. इनमें से पार्टी ने छह उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने कुंवर मानवेन्द्र सिंह, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल बिश्नोई, अश्वनी त्यागी, घर्मवीर प्रजापति और सुरेन्द्र चौधरी के नामों की आज घोषणा की.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 12 विधान परिषद सीटों के लिए 28 जनवरी को वोटिंग होनी है और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी है. माना जा रहा है कि विधान परिषद के इस चुनाव में बीजेपी के खाते में 9 सीटें जाएंगी, जबकि अन्य दलों के पास एक सीट रहने का अनुमान है. कांग्रेस और बसपा एक सीट भी जीतने की स्थिति में नजर नहीं आ रही है. उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह चुनाव काफी अहम माना जा रहा है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement