Advertisement

बिहार के सरकारी दफ्तरों और अस्पतालों में खादी के चादर पर्दों का होगा इस्तेमाल: शाहनवाज

शाहनवाज हुसैन ने कहा, बिहार को उद्योग के क्षेत्र में देश का एक नंबर राज्य बनाना है ये मामूली चुनौती नही है. उन्होंने कहा, मैं सिर्फ शिलान्यास नहीं कर रहा बल्कि उदघाटन कर रहे हैं. फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में काफी काम हो रहा है अब उद्घाटन का समय आ गया है. शाहनवाज ने कहा कि ये आश्वासन नहीं है, भाषण नहीं है, ये उद्घाटन है.

बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन रविवार को समस्तीपुर पहुंचे थे बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन रविवार को समस्तीपुर पहुंचे थे
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 22 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST
  • शाहनवाज बोले- खादी बढ़ेगा तो बिहार बढ़ेगा
  • बिहार को औद्योगिक क्रांति से कोई रोक नही सकता

बिहार के उद्योग मंत्री और भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने रविवार को ऐलान किया कि राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों और अस्पतालों में खादी के चादर और पर्दों का इस्तेमाल होगा. उन्होंने कहा, यह कदम खादी उद्योग को बढ़ाने का काम करेगा. इससे बिहार भी आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा, सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में उद्योग के क्षेत्र में बिहार आगे बढ़ रहा. अब बिहार को औद्योगिक क्रांति से कोई नहीं रोक सकता.

Advertisement

शाहनवाज हुसैन ने कहा, बिहार को उद्योग के क्षेत्र में देश का एक नंबर राज्य बनाना है ये मामूली चुनौती नही है. उन्होंने कहा, मैं सिर्फ शिलान्यास नहीं कर रहा बल्कि उदघाटन कर रहे हैं. फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में काफी काम हो रहा है अब उद्घाटन का समय आ गया है. शाहनवाज ने कहा कि ये आश्वासन नहीं है, भाषण नहीं है, ये उद्घाटन है. उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार अमृत महोत्सव मना रहा है, इसमे खादी को बढ़ावा देंगे.

सांसद और विधायक से की अपील

समस्तीपुर में शाहनवाज हुसैन ने कहा, अमृत महोत्सव चल रहा है. आप लोग प्रण लीजिए कि एक साल तक खादी और हैंडलूम के बने कपड़े पहनेंगे. उन्होंने कहा, खादी का आजादी की लड़ाई का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. शाहनवाज ने कहा कि हमने तय किया है कि देश के सारे सांसद और विधायक से अपील करेंगे कि वे खादी का इस्तेमाल करें. 

Advertisement

उन्होंने कहा, विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी और एमएलसी देवेश चंद्र मान गए है कि एक साल तक वो खादी के कपड़े पहनेंगे. मंत्री ने कहा कि खादी और हैंडलूम का पर्दा चादर इस्तेमाल करेंगे. तांकि गरीब बुनकरों को उसका लाभ मिल सके. बिहार सरकार ने निर्णय लिया है कि अस्पताल और कार्यालयों में खादी का पर्दा और चादर इस्तेमाल होगा. खादी बढ़ेगा तो बिहार बढ़ेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement