Advertisement

“देश बचाओ, भाजपा भगाओ” रैली: आरजेडी के बैनर और पोस्टरों से पटा पटना

राज्य भर से आरजेडी के तमाम समर्थकों का पटना में जुटान शुरू हो गया है. राज्य के 20 जिलों में बाढ़ की भीषण विभिषिका आई हुई है मगर उसके बावजूद भी कोशिश की जा रही है कि इन प्रभावित जिलों से भी आरजेडी के ज्यादा से ज्यादा समर्थकों को पटना के गांधी मैदान में रैली के लिए बुलाया जाए. राज्य के चारों तरफ से बसों, ट्रेनों, निजी वाहनों के अलावा नाव से भी समर्थकों को पटना लाया जा रहा है.

रैली की तैयारियां लगभग पूरी रैली की तैयारियां लगभग पूरी
अनुग्रह मिश्र/रोहित कुमार सिंह
  • ,
  • 26 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

रविवार को होने वाली आरजेडी की “देश बचाओ, भाजपा भगाओ” रैली की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. लालू के छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खुद रैली की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. आरजेडी कि इस रैली को लेकर पूरा पटना पार्टी के हरे रंग के बैनर और पोस्टर से पट गया है. शहर के कई स्थानों पर जहां तोरणद्वार बनाए गए हैं वही लालू और तेजस्वी के बड़े-बड़े होल्डिंग्स भी लगाए गए हैं.

Advertisement

राज्य भर से आरजेडी के तमाम समर्थकों का पटना में जुटान शुरू हो गया है. राज्य के 20 जिलों में बाढ़ की भीषण विभिषिका आई हुई है मगर उसके बावजूद भी कोशिश की जा रही है कि इन प्रभावित जिलों से भी आरजेडी के ज्यादा से ज्यादा समर्थकों को पटना के गांधी मैदान में रैली के लिए बुलाया जाए. राज्य के चारों तरफ से बसों, ट्रेनों, निजी वाहनों के अलावा नाव से भी समर्थकों को पटना लाया जा रहा है.

आरजेडी के जो भी समर्थक पटना पहुंच रहे हैं उनके रहने और खाने पीने का इंतजाम पार्टी के 80 विधायक, सात पार्षद और तीन सांसदों के घर पर की जा रही है. इन विधायकों, सांसदों और पार्षदों के घरों पर बड़े-बड़े शामियाने लगाए गए हैं और उनके लिए भोजन का आयोजन भी वहीं पर हो रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि लालू यादव ने पहले भी इस तरीके की बड़ी बड़ी रैलियों का पटना के गांधी मैदान में आयोजन किया है और उसके लिए उनके समर्थक लगातार पटना में जुटते रहे हैं और इन समर्थकों के लिए रैली से पहले की रात मनोरंजन के लिए अश्लील नृत्य और भोजपुरी संगीत का आयोजन होता रहा है मगर इस बार आरजेडी सुप्रीमो ने सख्त निर्देश जारी किया है कि ऐसे किसी भी कार्यक्रम का आयोजन ना किया जाए.

इस महा रैली को सफल बनाने के लिए आरजेडी के तरफ से सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है और इस रैली के प्रचार प्रसार के लिए ट्विटर और फेसबुक पर संदेश भेजें जा रहे हैं. सुरक्षा के लिहाज से इस रैली के लिए तकरीबन 7000 पुलिस के जवानों और 1000 मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement