Advertisement

'56 इंच सीने से नहीं बल्कि 32 इंच कमर से पटना एसएसपी ने व्यापारी भाइयों को छुड़वाया'

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पटना के एसएसपी मनु महाराज के कायल हो गए हैं जब से एक सफल ऑपरेशन के बाद पटना एसएसपी ने दिल्ली के दो व्यापारी भाइयों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़वाया.

शत्रुघ्न सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 28 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पटना के एसएसपी मनु महाराज के कायल हो गए हैं जब से एक सफल ऑपरेशन के बाद पटना एसएसपी ने दिल्ली के दो व्यापारी भाइयों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़वाया. घटना 2 दिन पहले की है जब लखीसराय के जंगलों में एक बेहद ही चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन के तहत पटना हवाई अड्डा से अगवा किए गए दिल्ली के दो व्यापारी भाई और कपिल को पुलिस ने 10 घंटे लंबे चले ऑपरेशन के बाद रिहा करवाया.

Advertisement

इस ऑपरेशन की सफलता के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर के माध्यम से पटना एसएसपी मनु महाराज की तारीफों के पुल बांध दिए और कहा कि भले ही उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा 56 इंच का सीना ना हो लेकिन उन्होंने अपने 32 इंच कमर के बदौलत अपहरणकर्ताओं के हौसलों को पस्त कर दिया.

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा कि चुस्त दुरुस्त पटना एसएसपी मनु महाराज से मैं काफी प्रभावित हूं. उनके पास भले ही 56 इंच का सीना न हो लेकिन उनकी 32 इंच की कमर ने अपराधियों का मनोबल तोड़ दिया.

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे लिखा बिहार पुलिस और खासकर पटना एसएसपी ने सफल ऑपरेशन को अंजाम देकर सभी लोगों को काफी गौरवान्वित महसूस करवाया है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा कि पटना एसएसपी के अलावा पटना के डीएम संजय अग्रवाल भी बधाई के पात्र हैं. इन दोनों अधिकारियों ने बिहार के लोगों और बिहार सरकार को गौरव प्रदान किया है.

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करीबी रिश्ते के लिए पहचाने जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश कुमार की भी काफी प्रशंसा की. शत्रुघ्न ने लिखा कि वह अपने दोस्त और बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इस को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई देते हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा कि इस बेहतरीन ऑपरेशन के लिए मेरे दोस्त और बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पुलिस विभाग तथा आला अधिकारियों को बधाई. नीतीश कुमार को इस बात की भी बधाई कि उन्होंने एक मेहनती और ईमानदार पुलिस अधिकारी को पटना का एसएसपी बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement