Advertisement

भोपाल एनकाउंटर की निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराकर स्थिति को स्पष्ट कर दें शिवराज: नीतीश

भोपाल सेंट्रल जेल से भागे सिमी के 8 आतंकियों के मुठभेड़ को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का साथ दिया है. नीतीश ने कहा कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि जो भी स्थिति सामने आई है या फिर जिस बात को लेकर चर्चा हो रही है उस स्थिति को वो स्पष्ट कर देंगे और इसमें वहां की सरकार पूरी तरह सक्षम भी है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मोनिका शर्मा/सुजीत झा
  • पटना,
  • 02 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

भोपाल सेंट्रल जेल से भागे सिमी के 8 आतंकियों के मुठभेड़ को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का साथ दिया है. नीतीश ने कहा कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि जो भी स्थिति सामने आई है या फिर जिस बात को लेकर चर्चा हो रही है उस स्थिति को वो स्पष्ट कर देंगे और इसमें वहां की सरकार पूरी तरह सक्षम भी है.

Advertisement

एनकाउंटर को लेकर है शंका
नीतीश कुमार ने कहा कि जहां तक एनकाउंटर पर उठ रहे सवाल का प्रश्न है तो इसमें कुछ विचित्रता तो दिखती है और इसमें कुछ स्पष्टता की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस घटना में जो स्थिति पैदा हुई या फिर जो वीडियो जो सामने आया है, उसको लेकर मन में कुछ शंका पैदा हुई है. नीतीश कुमार ने कहा कि इसे विवाद का विषय न बनाकर किसी निष्पक्ष एजेंसी से इसकी जांच कराकर वहां की सरकार को सारी स्थिति को स्पष्ट कर देना चाहिए.

देश की सुरक्षा पर केंद्र के साथ नीतीश
नीतीश ने देश की रक्षा के सवाल पर केंद्र सरकार का साथ देने की बात दुहराई और कहा कि इस मामले में केंद्र जो भी कदम उठाती है, वो उसके साथ हैं. उन्होंने कहा कि सेना जो भी कदम देश की रक्षा को लेकर उठाती है, वो उसमें सेना के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हम सेना की बहादुरी की प्रशंसा करते हैं और हमें उन पर नाज है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जो स्थिति सीमा पर है, उस स्थिति से केंद्र सरकार पूरी मजबूती से निपटे और उन्हें पूरा भरोसा है कि केंद्र सरकार इस काम को मजबूती के साथ करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement