Advertisement

ट्रेन की छत पर चढ़कर रील बना रहा था छात्र, करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसा

बिहार के सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर एक छात्र ट्रेन की छत पर चढ़कर रील बना रहा था. उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से एसकेएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया. 

ट्रेन की छत पर चढ़कर रील बना रहा था छात्र. (Representational image) ट्रेन की छत पर चढ़कर रील बना रहा था छात्र. (Representational image)
केशव आनंद
  • सीतामढ़ी,
  • 04 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक नाबालिग छात्र ट्रेन की छत पर चढ़कर रील बना रहा था. इस दौरान छात्र करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. उसे एसकेएमसीएच के लिए रेफर किया गया है. यह घटना सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर हुई है. छात्र दोस्तों के साथ कोचिंग जा रहा था, उसी दौरान वह रील बनाने लगा.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना सीतामढ़ी जंक्शन की है. यहां मेहसौल वार्ड नंबर 26 का रहने वाला 15 वर्षीय लड़का घर से कोचिंग जाने के लिए निकला था. वह दोस्तों के साथ रास्ते में रील बनाने के लिए स्टेशन पहुंचा और ट्रेन की छत पर चढ़कर वीडियो बनाने की कोशिश करने लगा.

ट्रेन की छत पर चढ़कर छात्र ने जैसे ही वीडियो बनाने की कोशिश की तो वह बिजली के तारों की चपेट में आ गया. इससे छात्र को जोरदार करंट लग गया. छात्र को करंट लगने की घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सदर अस्पताल ले जाया गया.

छात्र का दोस्त बोला- मुझे नहीं पता था, वर्ना चढ़ने नहीं देता

नाबालिग लड़के के साथी ने बताया कि वह सभी एक साथ कोचिंग के लिए निकले थे. रास्ते में वह पीछे हो गया और ट्रेन की छत पर चढ़कर वीडियो बनाने की कोशिश करने गया. इसी बीच यह घटना हो गई. अगर मुझे पता होता तो उसे नहीं चढ़ने देता.

Advertisement

वहीं इस मामले को लेकर जीआरपी प्रभारी विमलेश शास्त्री ने बताया कि प्लेटफार्म पर खड़ी गाड़ी की छत पर चढ़कर लड़का सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान यह घटना घटी. जीआरपी प्रभारी ने रील की बात पर अनभिज्ञता जाहिर की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement