Advertisement

बिहार में दरोगा ने पेश की अद्भुत मिसाल, शराब तस्कर बेटे को दबोचा...

बिहार के दरभंगा जिले में दरोगा पिता ने अपने बेटे को शराब तस्करी के आरोप में घर दबोचा. होली के मौके पर शराब तस्करी करने का था मंसूबा.

बिहार पुलिस बिहार पुलिस
रोहित कुमार सिंह
  • दरभंगा,
  • 10 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:21 AM IST

वर्दी का दागदार हो जाना और पुलिस का बदनाम हो जाना बिहार पुलिस के लिए कोई नई बात नहीं है. वहीं किसी पुलिसकर्मी द्वारा अपने फर्ज निभाने के क्रम में किसी पारिवारिक सदस्य पर कार्रवाई करना दर्शाता है कि बिहार पुलिस में अभी भी ईमानदार लोग बचे हैं.

बिहार के दरभंगा में युवक गिरफ्तार
दरअसल, गुरुवार को दरभंगा पुलिस ने इंद्रजीत नाम के एक युवक को 25 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. होली के त्योहार से पहले इंद्रजीत इतनी भारी मात्रा में शराब तस्करी करके बिहार लाया था ताकि मोटी कमाई कर सके. मगर इससे पहले कि वह अपने मंसूबे में कामयाब हो पाता. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

Advertisement

आखिर पुलिस को कैसे पता चला?
इस पूरी घटना में दिलचस्प सवाल यह है कि आखिर पुलिस को यह पता कैसे चला कि इंद्रजीत 25 बोतल विदेशी शराब की बोतलें तस्करी करके बिहार लाया था. ऐसे में हम यहां बता दें कि इंद्रजीत के पिता दरभंगा पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात हैं. जैसे ही उन्हें अपने बेटे के शराब व्यवसाय में जुड़ने की बात का पता चला. उन्होंने तुरंत दरभंगा पुलिस के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. पिता की दी हुई जानकारी के आधार पर ही पुलिस ने गुरुवार को इंद्रजीत को गिरफ्तार किया.

पुलिस के आला अधिकारियों की मानें तो दरोगा पिता ने अपने बेटे की परवाह नहीं करते हुए अपने फर्ज को निभाया और पुलिस का नाम ऊंचा किया. इस घटना से एक बात तो साबित होती है के हमारे देश में पुलिस की छवि चाहे जितनी ही खराब हो मगर अब भी कुछ ईमानदार पुलिस वाले हैं जो अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement