Advertisement

बिहार में परिवार ने जिस बेटे को मरा हुआ माना, वो पांच महीने बाद नोएडा में साले को Momos खाते हुए मिला

बिहार के भागलपुर में जिस बेटे को परिवार ने मरा हुआ मान लिया था वो पांच महीने बाद नोएडा में मोमोज खाते हुए मिला. दरअसल 31 जनवरी 2023 को प्रशांत सुल्तानगंज में अपने ससुराल से लापता हो गया था. कई महीने बीत जाने के बाद लोगों ने उसे मरा हुआ मान लिया. इसी दौरान नोएडा में साले ने मोमोज की दुकान पर जीजा को देख लिया.

ये सांकेतिक तस्वीर है ये सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • भागलपुर,
  • 13 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

बिहार के भागलपुर में जिस शख्स को मरा हुआ मानकर उसका परिवार और ससुराल वाले मातम में थे वो महीनों बाद दिल्ली से सटे नोएडा में मोमोज खाता हुआ मिला. ये हैरान कर देने वाली फिल्मी कहानी भागलपुर के सुल्तानगंज की है.

दरअसल निशांत कुमार नाम का शख्स 31 जनवरी 2023 को अपने ससुराल से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया था. निशांत के साले रविशंकर सिंह ने इस मामले में सुल्तानगंज थाने में गुमशुदगी का केस भी दर्ज कराया था. 

Advertisement

वहीं निशांत के पिता सच्चिदानंद सिंह ने समधी नवीन सिंह और उसके बेटे रविशंकर सिंह पर अपहरण का आरोप लगाया था. करीब पांच महीने तक बेटे के लापता रहने के बाद परिवार ने उसे मृत मान लिया था. इसके बाद निशांत का साला रविशंकर सिंह नोएडा आ गया था.

इसी दौरान इत्तेफाक से रविशंकर सिंह नोएडा के सेक्टर 50 में  एक मोमोज दुकान पर पहुंचा. उसने वहां देखा कि बड़ी-बड़ी दाढ़ी-मूंछ और मैले कपड़े में भिखारी जैसे दिखने वाले शख्स को दुकानदार डांट-डपट कर भगा रहा था.

उस व्यक्ति को देखकर रविशंकर सिंह की संवेदना जाग गई और उसने दुकानदार से कहा, 'गरीब है इसे मोमोज खिला दो, पैसे मैं दे दूंगा.' इसी दौरान जब उसने उस व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.

रविशंकर सिंह जिसे भिखारी और गरीब समझ रहा था असल में वो उसका जीजा निशांत कुमार था जो बीते करीब 5 महीने से लापता था. इसी मामले में उसके पिता ने भी रविशंकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. 

Advertisement

जिस व्यक्ति के चलते 2 परिवार में दरार आ गई वह व्यक्ति इस हालत में मिला यह सोचकर दोनों परिवार के लोग आश्चर्यचकित हैं. वहीं साले रविशंकर ने 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस बुलाई और फिर अपने जीजा को लेकर थाने पहुंचा.

दिल्ली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कई महीनों से गायब निशांत को सुल्तानगंज थाने में बिहार पुलिस को  सुपुर्द कर दिया. इसके बाद मंगलवार को भागलपुर कोर्ट में निशांत की पेशी हुई. अब उससे यह पूछताछ की जाएगी कि आखिर उसका अपहरण हुआ था या वो कैसे लापता हुआ और दिल्ली कब पहुंचा.

वहीं साले रविशंकर ने बताया कि निशांत सिंह के लापता होने के बाद उसके घर के लोग अगवा करने का आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रहे थे. इस सदमें में उसके बड़े पापा का निधन हो गया. उसने कहा कि हमें उम्मीद है कि कोर्ट मदद करेगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी. (इनपुट - निभाष मोदी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement