Advertisement

करोड़पति निकला लेबर इन्फोर्समेंट अधिकारी, छापे में मिले 2.25 करोड़

जानकारी के मुताबिक, आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित बजरंगपुरी के श्रीराम पथ में हाजीपुर के लेबर इन्फॉर्समेंट अधिकारी दीपक शर्मा का घर है. शनिवार सुबह निगरानी विभाग की टीम दीपक शर्मा के घर पहुंची और छापेमारी शुरू की. फिलहाल, कार्रवाई जारी है.

सांकेतिक फोटो. सांकेतिक फोटो.
सुजीत झा
  • पटना,
  • 11 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • लेबर इन्फोर्समेंट अधिकारी हाजीपुर में है पोस्टेड
  • पटना के आलमगंज इलाके वाले घर पर हुई छापेमारी

पटना के आलमगंज इलाके में लेबर इन्फोर्समेंट अधिकारी के घर निगरानी विभाग ने छापा मारा है. अब तक 2.25 करोड़ रुपए कैश बरामद किए गए हैं. इसके अलावा करोड़ों रुपए के सोने की ज्वेलरी, जमीन के कागजात, कई बैंकों के पासबुक, क्रेडिट कार्ड, फिक्स डिपॉजिट आदि भी मिले हैं. सभी कागजातों को निगरानी विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है और बरामद सामानों की लिस्ट बनाई जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित बजरंगपुरी के श्रीराम पथ में हाजीपुर के लेबर इन्फॉर्समेंट अधिकारी दीपक शर्मा का घर है. शनिवार सुबह निगरानी विभाग की टीम दीपक शर्मा के घर पहुंची और छापेमारी शुरू की. फिलहाल, कार्रवाई जारी है.

दो दिन पहले भी मोतिहारी के उत्पाद अधीक्षक के घर हुई थी छापेमारी

9 दिसंबर को भी निगरानी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में मोतिहारी के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के घर छापेमारी की थी. अविनाश के घर से 23 जमीन के कागजात, बैंक अकाउंट्स, एलआईसी के कागजात समेत कई अन्य करोड़ों रुपए की संपत्ति का पता चला था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement